किशनगंज: पौआखाली पावर सब स्टेशन के फीडरों में नियमित विद्युत आपूर्ति बहाल हेतु कनीय अभियंता ने की मानवबल कर्मियों के साथ बैठक

SHARE:

किशनगंज /रणविजय


जिले के पौआखाली पावर सब स्टेशन स्थित परिसर में रविवार को क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलाने के लिए एक बैठक आयोजित की गई,जिसकी अध्यक्षता पावर सब स्टेशन के कनीय अभियंता अभय रंजन ने की।इस बैठक में पावर सब स्टेशन अन्तर्गत 4 फीडरों क्रमशः पौआखाली, रसिया, कद्दूभिट्ठा एवम सालगुड़ी के मानव बल,लाइन मैन सहित अन्य विद्युतकर्मी मौजूद रहे।

बैठक में कनीय अभियंता अभ्य रंजन ने कहा कि निर्बाध विद्युत आपूर्ति को लेकर विभाग लगातार प्रयत्नशील है।वहीं उपभोक्ताओं की समस्याओं का त्वरित समाधान हो इसके लिए सम्बन्धित क्षेत्रों के मानव बलों सहित अन्य कर्मियों का मोबाइल नम्बर सार्वजनिक किया गया है।साथ ही सम्बन्धित मानव बलों को चेतावनी भी दी गई है कि वे सम्बन्धित क्षेत्र में उपभोक्ताओं का फोन रिसीव करेंगे साथ ही समस्या का समाधान भी करेंगे।






सभी मानव बलों को क्षेत्र में मोबाइल ऑन रखने एवम लोगों द्वारा फोन करने पर उत्तर देने को भी लेकर सख्त निर्देश दिए गए।साथ ही कहा कि जिस भी मानव बलों द्वारा उनसे सम्बन्धित क्षेत्र में उपभोक्ताओं द्वारा फ़ोन न उठाने की शिकायत मिलेगी उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि समस्या का समाधान न होने पर उनके मोबाइल फोन पर भी सम्पर्क कर जानकारी दी जा सकती है।

पौआखाली पावर सब स्टेशन द्वारा जारी क्षेत्रीय हेल्पलाइन नम्बर:

मानव बल
पौआखाली फीडर:-(1)मनोज कुमार-8709532598
(2)संजय कुमार-6205399546
रसिया फीडर :-मुमताज-9931703684
कद्दूभिट्ठा फीडर :-(1)निकेय:-9102294564
(2)मुख्तार:-7250872985
सालगुड़ी फीडर :-(1)रकीब-7091305517
(2)मो0 कासिम-9771333242
लाइन मैन :-9523097790
पावर स्टेशन:-9262892550
कनीय अभियंता:-9264440793






आज की अन्य खबरें पढ़े :






सबसे ज्यादा पड़ गई