Tokyo Olympic: पीवी सिंधु ने जीता कास्य पदक,पीएम मोदी ने दी बधाई

SHARE:

खेल /डेस्क

भारतीय शटलर पीवी सिंधु ने महिला एकल मैच में चीन की ही बिंगजियाओ को 21-13, 21-15 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है ।जिसके बाद प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी सहित अन्य नेताओं ने उन्हें बधाई दी है ।

कांस्य पदक जीतने के बाद पीवी सिंधु ने कहा की “इतने सालों तक कड़ी मेहनत की। मुझे लगता है कि मैंने वास्तव में अच्छा किया है। उन्होंने कहा मेरे अंदर बहुत सारी भावनाएं चल रही थीं – क्या मुझे खुशी होनी चाहिए कि मैंने कांस्य जीता या दुखी होना चाहिए कि मैंने फाइनल में खेलने का अवसर खो दिया?”






वहीं उनके पिता पी वी रमना ने कहा की मैं बहुत खुश हूं। दो ओलंपिक में दो मेडल जीतना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान काम नहीं है।उन्होंने कहा मैंने कल कहा था कि हार गई, कोई परेशानी नहीं है। आज तुम जीत जाओगी और अगर तुम जीतोगी तो ये रिकॉर्ड होगा ।

वहीं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें जीत के लिए बधाई दी और ट्वीट कर कहा की पीवी सिंधू भारत का गौरव है और भारत के सबसे उत्कृष्ट ओलंपियन में से एक है ।हम सभी सिंधु के शानदार प्रदर्शन से उत्साहित है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई