BiharNews :भागलपुर में अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर चलाया गया सघन वाहन जांच अभियान

SHARE:

भागलपुर /संवादाता

भागलपुर जिले में लगातार बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाए जाने को लेकर ,सीनियर एसपी निताशा गुड़िया के निर्देश पर ,भागलपुर के सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक चौराहों पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।चौक चौराहों पर वाहनों की सघन जांच की गई एवं चालकों को पुलिस ने हिदायत दिया है ।







इस दौरान सिटी एसपी के नेतृत्व में भागलपुर के स्टेशन चौक, खलीफाबाग चौक, तिलकामांझी चौक ,आदमपुर चौक सहित कई चौक- चौराहों पर चार पहिया वाहन और दोपहिया वाहन की सघन जांच की गई, चेकिंग के दौरान गाड़ी के कागजातों को भी खंगाला गया, इस दौरान सिटी एसपी स्वर्ण प्रभात ने कहा कि जिले के वरीय पुलिस अधिकारियों के साथ सभी थानाध्यक्ष को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुबह और शाम दोनों समय गस्ती करने का निर्देश दिया गया है, जिससे अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाया जा सके। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई