किशनगंज :सीआईटीयू व ऑल इंडिया रोड ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने मनाया ड्राइवर डे

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

वीर कुंवर सिंह बस स्टैंड परिसर में शनिवार को सीआईटीयू व ऑल इंडिया ट्रांसपोर्ट फेडरेशन के द्वारा ड्राइवर डे मनाया गया।जिसमें सभी ड्राइवरों को बुला कर परिवहन मित्र प्रदेश अध्यक्ष चंचल मुखर्जी के नेतृत्व मे एक-एक गमछा देकर सम्मानित किया गया। सीआईटीयू और ऑल इण्डिया रोड ट्रांसपोर्ट फ़ेडरेशन के आह्वान पर ड्राइवरों के लिए किशनगंज ज़िला सहित पुरे बिहार में ड्राइवर दिवस मनाया गया। परिवहन मित्र कामगार संघ के प्रदेश अध्यक्ष चंचल मुखर्जी ने कहा कि ड्राइवरों को आज तक सम्मान देने का काम किसी ने नहीं किया।किसी के भी द्वारा उन्हें सम्मानित नहीं किया गया है।






जबकि निजी व सरकारी क्षेत्र में वाहनों के परिचालन में यात्रियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर पहुंचाए जाने का कारण ड्राइवर ही करते हैं। इस कारण उनको सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया।उन्होंने कहा कि ड्राइवर का काम काफी जोखिम भरा होता है। फैडरेशन की ओर से सरकार से करोना काल में कार्यरत ड्राइवरों को मुवावजा देने की मांग भी की गई।वही अपने को सम्मानित होता देख ड्राइवरों में भी उत्साह का माहौल था। इस अवसर पर सीआईटीयू जिला कमेटी किशनगंज के सचिव श्याम गुप्ता, परिवहन मित्र जिलाध्यक्ष संजय कुमार, परिवहन मित्र सचिव प्रकाश दास, प्रकाश सरकार ,मनतोष घोष ,अशोक बनर्जी,घीरज कुमार, चन्दन कुमार, पवित्र विश्वास,फनीस कुमार,मो नसीम, जोगेन्दर कुमार,मो सैयदुल, चुलाई यादव आदि मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई