BiharNews :मुकेश सहनी तोड़ सकते है NDA से नाता,आज एनडीए की बैठक में शामिल नहीं हुए सहनी

SHARE:

पटना /संवादाता

बिहार एनडीए से विकासशील इंसान पार्टी के नेता मुकेश सहनी जल्द ही अपना रिश्ता तोड़ सकते हैं। राजनैतिक गलियारे में यह चर्चा जोरों पर चल रहा है ।सूत्रों के मुताबिक  आज ही इस बात की वह अधकारिक घोषणा कर सकते हैं। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुकेश सहनी ने आज प्रेस वार्ता बुलाई है, जिसमें वह पार्टी के आगे की रणनीतियों को लेकर अपना पक्ष रखेंगे। माना जा रहा है कि जिस तरह से यूपी में उनके साथ व्यवहार किया गया है, उसके बाद वह बैठक में गठबंधन से अलग होने का ऐलान कर सकते हैं। 






मंत्री मुकेश सहनी ने सोमवार को बिहार विधानसभा में हुई एनडीए की बैठक का बहिष्कार किया है.मुकेश सहनी की नाराजगी योगी आदित्यनाथ से इतनी ज्यादा है कि उन्होंने ऐलान कर दिया है कि 2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी 165 सीट पर चुनाव लड़ेगी.मुकेश सैनी ने काकी कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में 165 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और फूलन देवी की प्रतिमा स्थापित करेंगे ।गौरतलब हो की यूपी के वाराणसी से उन्हें बैरंग वापस कर दिया गया था ।जिसके बाद उनके तेवर तल्ख हो गए है ।यदि मुकेश सहनी गठबंधन से नाता तोड देते है तो बिहार सरकार के लिए भी मुसीबत खड़ी हो सकती है ।

आज की अन्य खबरें पढ़े :