किशनगंज /संवादाता
सदर थाना क्षेत्र के रुईधासा स्थित महाकाल मंदिर में दो दिवसीय महाकाल महोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।बता दे की महोत्सव शनिवार से शुरू हुआ था। रविवार को संपन्न हो गया।हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी महाकाल महोत्सव मनाया गया।महोत्सव को लेकर भक्तों में काफी उत्साह देखा था। लेकिन कोविड 19 के कारण इस बार सादगी के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया था।मंदिर में सोशल डिस्टेंस का पूरा ख्याल रखा जा रहा था।महाकाल महोत्सव को लेकर मंदिर के अंदर व मंदिर परिसर को आकर्षक तरीके से सजाया गया था। महाकाल मंदिर के अध्यक्ष राजेश दूबे व सचिव चंचल मुखर्जी ने कहा कि पुरोहित साकेत बाबा के सानिध्य में महोत्सव मनाया गया।।मंदिर के पुरोहित बाबा साकेत ने बताया कि कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए सादगी के साथ महाकाल महोत्सव मनाया गया है।
मंदिर में भक्तों की भीड़ नहीं जुटायी गई थी। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष पुराने मूर्ति का विसर्जन कर महाकाल महोत्सव के दिन नये मूर्ति की स्थापना कर पूजा-अर्चना की जाती थी लेकिन पत्थर की प्रतिमा स्थापित होने के बाद इस बार शनिवार को नदी में सिर्फ कलश का विसर्जन किया गया। शनिवार को पूजा आरम्भ हुई थी।जिसमे भीड़ नहीं जुटाया गया था।दूसरे दिन रविवार को हवन किया गया।संध्या में आरती आदि पूजा की गई। पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ महाकाल बाबा की पूजा-अर्चना से आसपास का क्षेत्र बाबा के जयकारे से गुंजायमान हो चुका था।शक्तिपीठ कामख्या से आए मंहतों द्वारा पूजा की गई।
शक्तिपीठ कामाख्या से पंडित खगेन कृष्ण शर्मा, पंडित पवन देव शर्मा पंडित व स्थानीय पुरोहित भोपाल झा के द्वारा बाबा की पूजा अर्चना की गई।सावन का पहला दिन होने के कारण मंदिर में बाबा को जलार्पण किया गया।महोत्सव को सफल बनाने में सत्यम चारुस्त, मीरा सिन्हा, रोहित झा, नीतीश गुप्ता, राजीव बसाक, नितम दास, आदित्य झा, मनोज कुमार, लाल बाबू, शेखर साह, नवीन ठाकुर,अमर शर्मा ,हर्ष केसरी, आदि भक्त ने अहम भूमिका निभाई।यहां बंगाल के अलावे पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज, कटिहार आदि स्थानों से भक्त बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं।कोरोना संक्रमण को लेकर मंदिर में अत्यधिक भीड़ नहीं जुटाया जाएगा।मंदिर परिसर के मुख्य द्वार पर सेनेटाइजर की व्यवस्था की गई थी।
आज की अन्य खबरें पढ़े
- शहरी जलापूर्ति योजना में राशि की बंदरबांट का आरोप, बीजेपी जिला महामंत्री कौशल झा ने पत्र लिख कर की कारवाई की मांगकिशनगंज/प्रतिनिधि भारतीय जनता पार्टी किशनगंज जिला महामंत्री कौशल झा ने शहरी जलापूर्ति योजना में बड़े पैमाने पर अनियमितता को लेकर मंत्री लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण,मंत्री नगर एवं आवास विभाग,जिला पदाधिकारी किशनगंज के साथ साथ कार्यपालक पदाधिकारी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण … Read more
- ठाकुरगंज में भाजपा ने मनाया सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, हरगौरी मंदिर में हुआ विशेष पूजनठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह भारतीय जनता पार्टी ठाकुरगंज इकाई की ओर से प्रसिद्ध श्री हरगौरी मंदिर परिसर में विशेष पूजन-अर्चन कर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा कर … Read more
- मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत कांग्रेस नेताओं ने महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष किया उपवासकिशनगंज /प्रतिनिधि रविवार को कांग्रेस केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर किशनगंज में “मनरेगा बचाओ संग्राम” के तहत गाँधी घाट मे जिला अध्यक्ष इमाम अली चिंटू* की अध्यक्षता एक दिवसीय सामूहिक उपवास सह प्रतीकात्मक विरोध कार्यक्रम का आयोजन किया … Read more
- जिला पदाधिकारी ने अलग अलग पंचायतों का किया भ्रमण,संचालित योजनाओं का किया निरीक्षणअररिया/बिपुल विश्वास जिला पदाधिकारी विनोद दूहन द्वारा जिला अंतर्गत फारबिसगंज एवं अररिया प्रखंड के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर सरकार द्वारा संचालित लोक कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं का स्थलीय निरीक्षण किया गया। इस क्रम में सर्वप्रथम फारबिसगंज प्रखंड … Read more
- विकास व सुरक्षा को लेकर व्यापारियों की अहम बैठक, प्रशासन से ठोस पहल की मांगटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं सबसे बड़े बाजार फुलबड़िया में रविवार को स्थानीय व्यापारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक में बाजार की बदहाल स्थिति, सुरक्षा व्यवस्था, साफ-सफाई और बुनियादी सुविधाओं के … Read more
- ऐतिहासिक खगड़ा मेला का कल होगा उद्घाटन,मेले का इतिहास है पुरानाब्रिटिश काल से लगता आ रहा है खगड़ा मेला देश के कई कोनों सहित नेपाल , बंगाल से भी आते थे लोग मेले में झूले ,खिलौने, बर्तन आदि की दुकान होती है आकर्षण का केंद्र किशनगंज/प्रतिनिधि जिले के … Read more
- पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने पदभार संभाला…कहा संगठित गिरोह को तोड़ने में कोई कसर बाकी नहीं रहेगा।किशनगंज/प्रतिनिधि एसपी संतोष कुमार ने कहा कि हमारी प्राथमिकता पब्लिक फ्रेंडली आम लोगों के लिए पुलिस सरल हो।पूरी टीम आम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिला कर चले,ये प्रयास रहेगा।योगदान देने बाद एसपी संतोष कुमार रविवार को … Read more
- पोठिया में किसान पंजीकरण अभियान तेज, पहले शिविर में 6000 किसानों का रजिस्ट्रेशनकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड क्षेत्र में फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान तेजी से चल रहा है। रविवार को 22 पंचायतों में कुल 759 किसानों का रजिस्ट्रेशन हुआ।6 जनवरी से 11 जनवरी तक चले पहले विशेष शिविर में करीब 6000 किसानों का … Read more
- ठंड में उम्मीद की गर्माहट, रेड क्रॉस के कंबल वितरण से खिले गरीबों के चेहरेसंवाददाता/ किशनगंज किशनगंज जिले में बढ़ती ठंड को देखते हुए रेड क्रॉस सोसाइटी ने गरीब लोगों के लिए राहत की पहल की है। इस दौरान जिला पदाधिकारी सह इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष विशाल राज एवं इंडियन … Read more
- किशनगंज:आरोपित शिक्षक की स्कूल में वापसी पर भड़का ग्रामीणों का गुस्साकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्लस टू उच्च विद्यालय सोरोगोड़ा में आरोपित शिक्षक की दोबारा ज्वाइनिंग के बाद गांव में आक्रोश फैल गया। रविवार को जैसे ही शिक्षक विद्यालय पहुंचा, ग्रामीणों ने विरोध शुरू कर दिया। देखते ही देखते बड़ी संख्या … Read more
- चेस क्रॉप्स इनामी शतरंज प्रतियोगिता में आठ खिलाड़ी पुरस्कृतकिशनगंज /प्रतिनिधि स्थानीय चेस क्रॉप्स अकादमी के सौजन्य से तथा जिला शतरंज संघ के तत्वावधान में लर्निंग पार्टनर चेस क्रॉप्स अकादमी द्वारा रविवार को खेलभवन-सह-व्यायामशाला में 15 वर्ष से कम आयु के बालक- बालिकाओं के लिए एक इनामी … Read more
- BiharCrime: अररिया में ATM मशीन से 18 लाख 85 हजार ले उड़े चोर,Cctv में घटना हुई कैद,जांच में जुटी पुलिस,देखे विडियोएटीएम में 18 लाख,85 हजार रुपये चोरी मामले में इंजीनियर व पुलिस ने किया जांच अररिया/अरुण कुमार अररिया जिले में सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है जहां अज्ञात चोर के द्वारा ATM मशीन से 18 लाख 85 हजार … Read more
- सीडीपीओ की गैरहाजिरी पर फूटा जनप्रतिनिधियों का गुस्सा, आईसीडीएस कार्यालय में जड़ा तालाकिशनगंज/पोठिया/राज कुमार प्रखंड सभागार शनिवार को हंगामे का गवाह बना। पंचायत समिति की बैठक में सीडीपीओ नागेंद्र कुमार की लगातार गैरहाजिरी ने जनप्रतिनिधियों का सब्र तोड़ दिया। बैठक शुरू होते ही सवाल उठे। जवाब नहीं मिला। इसके बाद … Read more
- विधायक कमरूल हुदा ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना,कहा केंद्र ने महात्मा गांधी की आत्मा को ठेस पहुंचाने का किया है कामकिशनगंज /प्रतिनिधि केंद्र की सरकार ने मनरेगा योजना का नाम बदल कर महात्मा गांधी की आत्मा को ठेस पहुंचाने का काम किया है।ऐसा लगता है कि ये लोग गोडसे की विचार धारा को आगे बढ़ा रहे है।उक्त बाते … Read more
- विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन से गांवों की आर्थिक रीढ़ होगी मजबूत : डॉ जायसवालकांग्रेस और इंडी गठबंधन देश में कर रहे है भ्रामक प्रचार राहुल गांधी जिस देश का नामक खाते है उसी के खिलाफ देते है बयान किशनगंज/राजेश दुबे कांग्रेस और इंडी गठबंधन विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका … Read more
- पुलिस की कार्रवाई में नेपाली शराब के साथ दो युवक गिरफ्तारटेढ़ागाछ/विजय कुमार साह टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत शीशागाछी गांव के समीप पुलिस ने गश्ती के दौरान बड़ी कार्रवाई करते हुए नेपाली शराब के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई नियमित वाहन एवं पैदल गश्ती के … Read more
- कांग्रेस पार्टी का मनरेगा बचाओ संग्राम,25 फरवरी तक चलेगा चरणबद्ध आंदोलनकांग्रेस पार्टी ने मनरेगा बचाओ संग्राम की शुरुआत की. चरणबद्ध तरीके से आगामी 25 फ़रवरी तक चलेगा आंदोलन अररिया जिले के कांग्रेसी कार्यकर्ता रविवार को करेगें उपवास अररिया /बिपुल विश्वास कांग्रेस पार्टी पूरे देश में महात्मा गांधी राष्ट्रीय … Read more
- अररिया:जिला पदाधिकारी ने रेणु गांव में फणीश्वर नाथ रेणु के आवास का किया अवलोकनअररिया /बिपुल विश्वास जिला पदाधिकारी विनोद दूहन द्वारा शनिवार को रेणु गांव स्थित प्रसिद्ध साहित्यकार पद्मश्री फणीश्वर नाथ रेणु के पैतृक आवास का भ्रमण किया गया। इस अवसर पर फणीश्वर नाथ रेणु के पुत्र सह पूर्व विधायक पदम … Read more
- अमर हो गई इंसानियत: बृजमोहन अग्रवाल ने मृत्यु उपरांत भी रोशन की जिंदगीअररिया /बिपुल विश्वास दधीचि देहदान समिति एवं तेरापंथ चक्षु दान समिति के संयुक्त तत्वावधान में सदर रोड निवासी स्वर्गीय बृजमोहन अग्रवाल का नेत्रदान बीते दिनों सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। इस पुण्य कार्य के माध्यम से स्वर्गीय बृजमोहन अग्रवाल … Read more
- किशनगंज :पुलिस परामर्श केंद्र में तीन मामलों का हुआ निपटाराकिशनगंज/प्रतिनिधि महिला थाना परिसर में शनिवार को पुलिस परामर्श केंद्र लगाया गया।जिसमें अलग अलग मामलों में चार आवेदन पड़े। दोनों पक्षों को बुलवाकर आपसी सहमति के बाद तीन मामलों का निपटारा मौके पर किया गया।अन्य मामलों के निपटारे … Read more
- किशनगंज में अग्निसुरक्षा को लेकर प्रशिक्षु गृह रक्षकों को दिया गया प्रशिक्षणकिशनगंज/प्रतिनिधि अग्निसुरक्षा को लेकर शनिवार को नव नियुक्त प्रशिक्षु गृह रक्षकों को महेशबथना स्थित जिला आपात सुविधा सह प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षण दिया गया।अनुमंडलीय अग्निशाम पदाधिकारियों मदन कुमार के नेतृत्व में नियुक्त प्रशिक्षु गृह रक्षकों को प्रशिक्षण दिया … Read more
- फार्मर रजिस्ट्री कार्य में तेजी, बीडीओ व सीओ ने किया निरीक्षणविजय कुमार साह/टेढ़ागाछ टेढ़ागाछ प्रखंड में किसानों को सरकारी कृषि योजनाओं का लाभ पारदर्शी, सरल और बिना अनावश्यक कागजी प्रक्रिया के उपलब्ध कराने के उद्देश्य से केंद्र सरकार की एग्री स्टेक परियोजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री का कार्य … Read more
- बिहार की सड़कों पर दौड़ेगा विकास, पाँच एक्सप्रेस हाईवे से बदलेगा राज्य का नक्शा,नहीं रहेगा एक भी गड्ढा – डॉ जायसवालसड़क पर गड्ढा बताओ इनाम पाओ योजना जल्द आकाश झा/किशनगंज बिहार में पांच एक्सप्रेस हाइवे बनाया जायेगा। जिससे पांच घंटे में बिहार के किसी कोने से पटना पहुँच सकेंगे। जो हाइवे पहले से है और इसे चुस्त और … Read more
- ठाकुरगंज में भाजपा ने मनाया सोमनाथ स्वाभिमान पर्व, हरगौरी मंदिर में हुआ विशेष पूजनठाकुरगंज/कुलभूषण सिंह भारतीय जनता पार्टी ठाकुरगंज इकाई की ओर से प्रसिद्ध श्री हरगौरी मंदिर परिसर में विशेष पूजन-अर्चन कर सोमनाथ स्वाभिमान पर्व मनाया गया। इस अवसर पर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भगवान भोलेनाथ की विधिवत पूजा कर … Read more





























