अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब व देश को अस्थिर करना चाहता है विपक्ष – श्री योगी आदित्यनाथ

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

देश /डेस्क

जासूसी कांड को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पार्टी पर जमकर निशाना साधा है ।श्री योगी आदित्यनाथ ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि संसद सत्र प्रारंभ होने के ठीक एक दिन पहले सनसनीखेज चीजों को परोसकर समाज में विषाक्त वातावरण पैदा करने का कुत्सित प्रयास हो रहा है।जाने-अनजाने में अंतरराष्ट्रीय साजिशों का शिकार विपक्ष पूरी तरह नकारात्मक भूमिका में है।






उन्होंने कहा यह साजिश भारत को अस्थिर, अस्त-व्यस्त करना चाहती है।उन्होने कहा कोविड प्रबंधन हेतु WHO व दुनिया ने भारत को सराहा, लेकिन लोगों को संबल देने के बजाय विपक्ष ने अराजकता का वातावरण पैदा करने का प्रयास किया।श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब व अस्थिर करने हेतु जिन मंसूबों के साथ विपक्ष कार्य कर रहा है, वह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।सीएम श्री योगी आदित्यनाथ ने कहा संसद सत्र की कार्यवाही को निर्बाध और निर्विघ्न संपन्न कराने में योगदान देने के बजाय उसमें बाधा डालने के लिए समूचे विपक्ष को जनता जनार्दन और देश से माफी मांगनी चाहिए।साथ ही कहा किजनता से जुड़े हुए ज्वलंत मुद्दों को संसद में न उठने देना आम नागरिक के जीवन के साथ खिलवाड़ है।






श्री योगी आदित्यनाथ ने कहातथ्यहीन और झूठे आरोप लगाकर देश के यशस्वी नेतृत्व को बदनाम करना व सरकार की छवि को निरंतर धूमिल करना विपक्ष के एजेंडे का हिस्सा बन चुका है।किन्तु कुंठित विपक्ष की कुत्सित मंशाएं कभी पूरी नहीं होंगी। जनता जनार्दन समय आने पर उन्हें फिर से जवाब देगी।श्री योगी आदित्यनाथ ने रामायण की चौपाई का उल्लेख करते हुए कहा जाकी रही भावना जैसी।प्रभु मूरत देखी तिन तैसी।।कांग्रेस अपने शासनकाल में जिस प्रकार की हरकतें करती थी, आज विपक्ष में रहकर भी अपने उन्हीं मंसूबों के अनुरूप आगे बढ़ रही है। यह विपक्ष की कुत्सित मानसिकता को उजागर करता है। मालूम हो कि जासूसी कांड को लेकर आज दूसरे दिन भी विपक्षी दलों ने संसद को चलने दिया गया है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की छवि को खराब व देश को अस्थिर करना चाहता है विपक्ष – श्री योगी आदित्यनाथ