Bihar News :मोबाइल चोर को ग्रामीणों ने पकड़कर किया बहादुरगंज पुलिस के हवाले, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज में ग्रामीणों द्वारा एक मोबाइल चोर को पकड़ कर पुलिस को सौंपने का मामला प्रकाश में आया है ।प्राप्त जानकारी के अनुसार बहादुरगंज एलआरपी चौक के समीप बीते दिनों गाड़ी ठीक करवाने के दौरान गैराज से अरमान आलम के मोबाइल को कलाम साह लेकर भाग गया था ।वहीं पीड़ित अरमान आलम घटना के उपरांत मोबाइल चोर को ढूंढने के प्रयास में जुट गया था।तभी एलआरपी चौक के समीप ही सोमवार की सन्ध्या में मोबाइल चोर कलाम साह को पीड़ित ने ग्रामीणों के सहयोग से पकड़ा।तब पकड़े गए चोर को पुलिस के हवाले किया गया।






थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने न्यूज लेमनचूस को बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए मोबाइल चोर कलाम साह पिता शमीम साह घसिखुरा ठाकुरगंज निवासी के पास से तलाशी के दौरान तीन एटीएम कार्ड, चार ब्लेड का टुकड़ा,एक लोहे का चाकू बरामद हुआ।वहीं ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए मोबाइल चोर के विरुद्ध थाना कांड संख्या 203/21 धारा 379,414आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष बहादुरगंज संजय कुमार ने बताया कि आरोपित का इससे पहले भी आपराधिक इतिहास रह चुका है।इससे पूर्व में आरोपित एटीएम कार्ड बदलकर राशि निकालने के मामले में भी जेल भेजा जा चुका है।साथ ही साथ पोवाखाली थाना में भी आरोपी के विरुद्ध चोरी के मामले दर्ज हैं।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






सबसे ज्यादा पड़ गई