मॉनसून सत्र :विपक्षी दलों के हंगामे के बाद दूसरे दिन भी संसद स्थगित

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :विपक्षी सांसदों द्वारा मानसून सत्र के दूसरे दिन भी किए गए हंगामे के बाद संसद का सत्र 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया गया है। मालूम हो कि सत्र शुरू होने के साथ ही विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिसके बाद अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने सदन को 2:00 बजे तक स्थगित कर दिया है ।वहीं राज्यसभा की कारवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है ।






बता दे कि कांग्रेस पार्टी कल से ही फोन टैपिंग ,किसान आंदोलन सहित अन्य मामलों को लेकर संसद नहीं चलने दे रहा है ।हालाकि प्राप्त जानकारी के मुताबिक विपक्ष 2 बजे के बाद कोरोना को लेकर चर्चा करने को तैयार हो गया है।मालूम हो कि आज देर शाम 6 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक भी होनी तय है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






मॉनसून सत्र :विपक्षी दलों के हंगामे के बाद दूसरे दिन भी संसद स्थगित