दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की हुई बैठक ,विपक्ष को जवाब देने के लिए बनाई गई रणनीति

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

दिल्ली :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में आज बीजेपी संसदीय दल की बैठक हुई ।बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को संसद भवन में विपक्षी सांसदों द्वारा किए गए हंगामे को लेकर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विपक्ष निराश हो गया है और विपक्ष चर्चा से भाग रहा है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी सांसदों को कई निर्देश दिए हैं।पीएम ने कहा कि कांग्रेस को अपनी नहीं हमारी चिंता है सब जगह से खत्म हो रही है बंगाल आसाम में हारने पर भी कांग्रेस की आंखें नहीं खुली।




बैठक में कांग्रेस द्वारा किए जा रहे हंगामे को लेकर रणनीति बनाई गई है । पीएम ने कहा कि जनता को सरकार के काम की जानकारी दे एवं सही बाते जनता तक पहुंचे यह कोशिश सभी सांसदों को करना चाहिए।वहीं पीएम ने कोरोना टीकाकरण को लेकर भी सांसदों को कई निर्देश दिए हैं साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार ने 80 करोड़ लोगो को कोरोना काल में राशन देने का काम किया है और किसी को भूखे नहीं सोने दिया गया । पीएम मोदी ने कहा कि देश में वैक्सीन की कोई कमी नहीं है सिर्फ भ्रम फैलाने की कोशिश कांग्रेस द्वारा की जा रही है, साथ ही उन्होंने दिल्ली में फ्रंटलाइन वर्कर्स के टीकाकरण को लेकर चिन्ता जाहिर करते हुए कहा कि दिल्ली में 20% लोगो ने अभी भी टीका नहीं लिया है,जिन्हे टीका करण हेतु प्रेरित करना चाहिए। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सरकार द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाना हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए ।बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम मंत्री एवं बीजेपी के सांसद मौजूद रहे






आज की अन्य खबरें पढ़े :






दिल्ली : प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी संसदीय दल की हुई बैठक ,विपक्ष को जवाब देने के लिए बनाई गई रणनीति