- साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान, मास्क और शारीरिक दूरी के नियम का करते रहें पालन।
- संक्रमण काल में बारिश के मौसम को लेकर सतर्कता जरूरी
- सरकारी चिकित्सा संस्थानों में रोग की जांच व उचित इलाज का है प्रबंध
किशनगंज /संवादाता
जिले में मानसून सक्रिय हो चुका है। हर दिन होने वाली बारिश के कारण जगह-जगह जलजमाव की समस्या खड़ी होने लगी है| सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन बताते है बारिश का मौसम अपने साथ ढेरों बीमारियां भी लाता है| वहीं इस मौसम में संक्रमण का भी खतरा बढ़ जाता है| बरसात के मौसम में उमस होती और अचानक बदलाव होता है| इस वजह से सर्दी-जुकाम, खांसी, बुखार और फ्लू जैसी दिक्कऔतें बढ़ जाती हैं| इस बार तो कोरोना की दूसरी लहर पहले से ही सामने है| ऐसे में इस बार मौसमी बीमारियों से कहीं ज्याअदा सावधान रहने की जरूरत है| अपनी खान-पान की आदतों का ख्या ल रखना है और बाहर निकलने से पहले भी काफी सावधानिया बरतनी हैं| ऐसे में बरसात में तले-भुने और मांसाहारी आहारों के सेवन से बचें, क्योंकि इस समय बैक्टीरिया हावी होते हैं |
मौसम में होने वाली बीमारियों का इलाज समय से कराया जाए
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया बदलते मौसम में होने वाली बीमारियों का इलाज समय से कराया जाए| समय पर इलाज नहीं होने से यह भयावह रूप भी ले सकती हैं। मौसमी बीमारियां होने पर समय पर बेहतर उपचार करवाना चाहिए। बच्चों के बीमार होने पर इलाज में कतई लापरवाही नहीं बरतनी चाहिए, अन्यथा तबीयत ज्यादा बिगड़ सकती है। इसके अलावा बदलते मौसम में खानपान व पहनावे पर भी ध्यान देना जरूरी है। इन दिनों करीब 15 से 20 फीसद छोटे बच्चों को श्वसन संबंधी संक्रमण (रेस्पिरेटरी इंफेक्शन) के साथ कफ व खांसी जैसी बीमारियां होती हैं। तापमान में अंतर के अलावा लोगों पर प्रदूषण का भी काफी प्रभाव पड़ रहा है। प्रदूषण के कारण धूल के कण सांस की नली के जरिए शरीर के अंदर तक पहुंच जाते हैं। इससे गले में खराश हो जाती है।
इम्युनिटी बढ़ाने के लिए पौष्टिक आहार का सेवन एवं देसी नुस्खे अपनाकर स्वस्थ रह सकते है :-
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया इस बदलते मौसम में खुद को संक्रमण से बचाने के लिए रोज सुबह एक लौंग खाएं। ताजा बना गर्म खाना ही खाएं। इससे शरीर डी में रक्तसंचार अच्छा बना रहता है। मेथी के दाने के नियमित सेवन से अस्थमा, गठिया, कफ और गैस की समस्या जैसी बीमारियों से बचा जा सकता है। इस बात का खास ख्याल रखें कि मौसम चाहे कोई भी हो, पानी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है। इसलिए हर रोज कम से कम आठ से दस ग्लास पानी जरूर पीएं। खाने में पपीता, कद्दू, गाजर, टमाटर, पालक व अमरूद जैसे मौसमी फलों और सब्जियों को जरूर शामिल करें। इनसे शरीर का तापमान भी मौसम के मुताबिक बना रहेगा। अंकुरित अनाजों में काफी मात्रा में फाइबर और प्रोटीन होते हैं, जिनके सेवन से काफी एनर्जी मिलती है। लहसुन सर्दी-जुकाम और कफ जैसी समस्या का कारगर इलाज है। आंवला, संतरा, नींबू और इमली जैसे विटामिन-सी युक्त फल भरपूर मात्रा में लें।, बदलते मौसम में कई तरह की मौसमी बीमारियों के होने की भी संभावना काफी बढ़ जाती है। जैसे कि एलर्जी, सर्दी-खाँसी, बुखार सहित अन्य वायरल टाइप की बीमारियों की भी चपेट में लोग आ जाते हैं। इसलिए इससे बचाव के लिए हरी सब्जी, दाल, साग समेत अन्य पौष्टिक आहार का ज्यादा से ज्यादा सेवन करें। बच्चों का सही पोषण का उनके माता-पिता व परिवार के अन्य सदस्यों को विशेष ख्याल रखना चाहिए और ससमय खाना खिलाना चाहिए।
बीमारियों के संक्रमण से बचने के लिए साफ -सफाई का भी रखें विशेष ख्याल :–
उन्होंने बताया कि सभी तरह की बीमारियों के संक्रमण से बचने के लिए सभी लोग साफ-सफाई का भी विशेष ख्याल रखें और घर से लेकर आसपास के जगहों पर भी साफ-सफाई का विशेष ध्यान दें। ब्लीचिंग पाउडर का नियमित रूप से छिड़काव कराएँ | साथ ही आसपास के लोगों को भी साफ- सफाई के प्रति जागरूक करें। इसके अलावा रहन-सहन के तरीके में भी बदलाव लायें । जो हमें बीमारी के दायरे से बचाये एवं हम अस्पताल जाने से बचें।
शरीर में पानी की नहीं होने दें कमी:–
उन्होंने बताया कि शरीर में पानी की कमी होने के कारण भी तरह- तरह की बीमारियों का सामना करना पड़ता है। इसलिए शरीर में पानी की कमी नहीं होने दें। इसके लिए लगातार शुद्ध पानी पीयें और बाहर निकलने यानी यात्रा के दौरान पानी साथ लेकर चलें।
स्वास्थ्य संस्थानों में नि:शुल्क जांच व इलाज का है इंतजाम :
सिविल सर्जन डॉ श्री नंदन ने बताया की जिले में सदर अस्पताल समेत सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक सरकारी अस्पतालों में इन्फ्लूएंजा , डेंगू व चिकनगुनिया रोग की जांच व समुचित इलाज का प्रबंध है। सरकारी अस्पतालों में होने वाले एलाइजा टेस्ट डेंगू की पहचान के लिये बेहद उपयोगी है। जांच में रोग की पुष्टि होने पर सरकारी अस्पतालों में इलाज का बेहतर प्रबंध उपलब्ध है। वहीं निजी चिकित्सा संस्थानों में जांच के लिये एनएस-1 किट उपयोग में लाया जाता है। लिहाजा सही समय पर रोग की पहचान करते हुए उचित इलाज करना जरूरी है।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- अग्नि शमन सप्ताह के उपलक्ष्य पर अग्निशमन विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का किया गया आयोजन अनुमंडल अग्निशामालय, किशनगंज द्वारा अग्नि शमन सप्ताह के मौके पर जिले भर में विविध कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं जिनमें मॉकड्रिल, जनजागरूकता अभियान, शैक्षणिक संस्थानों में डेमो, होटलों में सुरक्षा निरीक्षण, तथा ग्राम्य क्षेत्रों में पंपलेट वितरण … Read more
- वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ नुक्कड़ सभा का हुआ आयोजनकेंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन जेडीयू नेताओ के खिलाफ की गई आपत्तिजनक नारेबाजी रणविजय/पौआखाली: वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ आगामी बीस तारीख को जिला मुख्यालय में होने वाले विरोध प्रदर्शन रैली में … Read more
- बहुप्रतीक्षित सड़क का होगा कायाकल्प,राहगीरों को नहीं खाना होगा हिचकोलेमो मुर्तुजा /ठाकुरगंज/किशनगंज प्रखंड के चार पंचायतों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क एनएच 327 इ फोर लेन से पिपरिथान होते हुए चुरली हॉट होकर बौरीगच्छ बंगाल के खोरीबाड़ी तक जाने वाली सड़क के पुनर्निर्माण की बहुप्रतीक्षित मांग अब … Read more
- बहादुरगंज पुलिस ने 287 लीटर शराब किया जब्त,चार गिरफ्तारबहादुरगंज/किशनगंज/निशांत बहादुरगंज पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप को जब्त करने के साथ चार लाईनर सहित शराब लदी स्कॉर्पियो और स्विफ्ट कार को जब्त किया है। घटना बुधवार रात की है जब बहादुरगंज पुलिस को … Read more
- वृद्ध व्यक्ति का शव हुआ बरामद, कारवाई में जुटी पुलिसबहादुरगंज/किशनगंज बहादुरगंज प्रखंड में 65 वर्षीय वृद्ध का शव बरामद किया गया है।मालूम हो कि वृद्ध बीमार अवस्था में नसीमगंज चौक स्थित एक दुकान के गलियारे में मिले थे।जहा से स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की मदद से बहादुरगंज … Read more
- किशनगंज:एमएन ड्रग एजेंसी में हुई छापेमारी,दवा जब्तप्रतिनिधि/किशनगंज सदर थाना क्षेत्र के पश्चिमपाली स्थित एमएन ड्रग एजेंसी में शनिवार की शाम को ड्रग विभाग द्वारा छापेमारी की गई।जहा कई तरह की प्रतिबंधित दवाएं जब्त की गईं। यह कार्रवाई औषधि निरीक्षक राजकुमार रंजन और सहायक औषधि … Read more
- डीएम विशाल राज के निर्देश पर ग्रामीणों के स्वास्थ्य की हुई जांच,लगा वैक्सीनगाय की मौत के बाद दहशत में थे ग्रामीण रणविजय/ पौआखाली किशनगंज जिले के पौआखाली थाना क्षेत्र अंतर्गत डुमरिया पंचायत के वार्ड नंबर आठ स्थित इमदाद नगर में आज डीएम विशाल राज के निर्देश पर डॉक्टर जावेद आलम … Read more
- ठाकुरगंज पुलिस ने 408.26 लीटर शराब किया जब्त,तस्कर फरारमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज गुरुवार को ठाकुरगंज थाना पुलिस ने शराब माफियाओं के मंसूबे को नाकाम करते हुए भारी मात्रा में शराब बरामद करने में सफलता हासिल किया है। गुरुवार को ठाकुरगंज पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बंगाल से … Read more
- किशनगंज:बीपीआरओ के द्वारा दी गई विकास योजनाओं की जानकारीकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम डॉ भीमराव आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहतप्रखंड के कैरी बीरपुर पंचायत के चौपाल टोला बीरपुर मेंअनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कल्याण हेतु विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर … Read more
- इलाहाबाद उच्य न्यायालय में 6 न्यायधीश किए गए नियुक्तडेस्क:राष्ट्रपति ने भारत के संविधान द्वारा प्रदत्त शक्ति का उपयोग करते हुए भारत के मुख्य न्यायाधीश के परामर्श के बाद दिनांक 16.04.2025 की अधिसूचना के द्वारा न्यायिक अधिकारियों (i) जितेंद्र कुमार सिन्हा, (ii) अनिल कुमार-X, (iii) संदीप जैन, (iv) अवनीश सक्सेना, (v) मदन पाल सिंह … Read more
- फारबिसगंज में सड़क पर उतरे कांग्रेसी, पीएम मोदी का किया पुतला दहनफारबिसगंज में कांग्रेस नेताओं ने जुलूस निकाल कर केंद्र सरकार के खिलाफ किया जोरदार प्रदर्शन।सोनिया गांधी और राहुल गांधी के खिलाफ दायर चार्जशीट वापस लेने की मांग रिपोर्ट :अरुण कुमार नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल … Read more
- किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का किया गया पुतला दहनकेंद्र सरकार के खिलाफ नेताओ ने किया जोरदार प्रदर्शन रिपोर्ट : प्रतिनिधि किशनगंज में युवा कांग्रेस के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला दहन करते हुए जोरदार प्रदर्शन किया गया है।मालूम हो कि नेशनल हेराल्ड मामले में ईडी … Read more
- किशनगंज:नव विवाहिता ने ससुराल वालों पर दहेज की खातिर मारपीट कर घर से निकालने का लगाया आरोप,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि किशनगंज जिले के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र निवासी एक विवाहिता महिला ने पति व ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित महिला कौशरी बेगम ने 12 अप्रैल को महिला थाने में … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, अप्रैल 17, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि चतुर्थी -: 15:26:27 तक नक्षत्र अनुराधा -: 05:55:40 तक करण बालव :- 15:26:27 तक, कौलव – 28:21:40 तक पक्ष :कृष्ण योग वरियान – 24:48:48 तक वार गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 05:54:14 सूर्यास्त 18:47:50 … Read more
- किशनगंज:जीवन और मौत से जूझ रहा है जमीनी विवाद में घायल किसान हिसाब उद्दीनचार डिसमिल जमीन के लिए हुआ था विवाद। पोठिया थाना क्षेत्र की घटना रिपोर्ट :अब्दुल करीम किशनगंज जिले के पोठिया थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरुखाल पंचायत के जागीरगच्छ गांव में मात्र चार डिसलमिल जमीनी विवाद को लेकर, दो पक्षों … Read more
- शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग के साथ यौन शोषण,मामला दर्जकिशनगंज/प्रतिनिधि टाऊन थाना क्षेत्र की रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने कटिहार जिले के रहने वाले युवक पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाते हुए सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।प्राथमिकी मंगलवार को दर्ज करवाई गई है।मामला दर्ज … Read more
- पुलिस और एसएसबी के द्वारा संयुक्त रूप से चलाया गया ग़स्ती अभियान,बॉर्डर पर अलर्ट मोड में एसएसबीरणविजय/ पौआखाली भारत नेपाल सीमा क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी इनदिनों काफी सतर्कता बरत रही है किसी भी अवैध और संदिग्ध गतिविधियों पर रोकथाम के लिए सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसी और स्थानीय पुलिस प्रशासन संयुक्त रूप से … Read more
- कलश शोभा यात्रा के साथ हरिनाम संकीर्तन का हुआ शुभारंभ,भक्तिमय हुआ माहौलरणविजय /पौआखाली: किशनगंज जिले के नगर पंचायत पौआखाली में बुधवार से अखंड हरिनाम संकीर्तन अनुष्ठान भव्य कलश शोभायात्रा के साथ शुभारंभ हो गया है. इस दौरान पुलिस प्रशासन की निगरानी में भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई. एसआई महेंद्र … Read more
- पटना उच्य न्यायालय द्वारा गठित समिति ने किशनगंज मंडल कारा का किया निरीक्षणसंवाददाता/किशनगंज पटना उच्च न्यायालय द्वारा गठित समिति के द्वारा बुधवार को किशनगंज मंडल कारा का निरीक्षण किया गया। मालूम हो कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर बंदियों को विधिक सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से पहुंची समिति के … Read more
- टेढ़ागाछ में महिला संवाद कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजितटेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार टेढ़ागाछ प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसमें राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे “महिला संवाद कार्यक्रम” को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस कार्यक्रम का उद्देश्य … Read more
- वक्फ संशोधन कानून पर सुप्रीम कोर्ट में कल होगी सुनवाई,जेडीयू नेता मुजाहिद आलम पहुंचे दिल्ली डेस्क:वक्फ संशोधन कानून को लेकर देश का राजनैतिक तापमान पूरी तरह बढ़ा हुआ है ।मालूम हो कि कानून को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में कई याचिका दायर की गई है ।वक्फ (संशोधन) कानून के खिलाफ सुप्रीम … Read more
- अखिल भारतीय सुढ़ी वैश्य संगठन बिहार का जिला स्तरीय बैठक आयोजित,8 जून को होगी रैलीअररिया/अरुण कुमार अखिल भारतीय सुढ़ी वैश्य संगठन बिहार का जिला स्तरीय सुढ़ी प्रतिनिधि बैठक फारबिसगंज स्थित होटल ग्रीन प्लाजा में अशोक गुप्ता की अध्यक्षता व प्रमंडलीय संयोजक अमित पूर्वे के सफल संचालन में संपन्न हुई। बैठक में बतौर … Read more