बंगाल :भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सरकार द्वारा श्रमिकों को रोजगार देने के लिए मनरेगा योजना चलायी गयी है, लेकिन यह योजना खोरीबाड़ी प्रखंड अंतर्गत बुढागंज इलाके में नहीं पहुंचा रही है। यहां मनरेगा से जुड़े श्रमिकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इसी को देखते हुए शुक्रवार को भाजपा खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल युवा मोर्चा की ओर से मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का काम जल्द ही शुरू करने समेत विभिन्न मांगों को लेकर बुढागंज ग्राम पंचायत को एक ज्ञापन सौंपा गया है।






इस संबंध में भाजपा खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल के युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण सिंह ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से मनरेगा योजना के तहत सौ दिन का काम जल्द से जल्द शुरु कराने सहित विभिन्न मांगों को लेकर बुढागंज ग्राम पंचायत कार्यालय में ज्ञापन सौंपा गया है।उन्होंने बताया कोरोना महामारी संकट में जहां स्वास्थ्य समस्या चुनौती बनी है, वहीं ग्रामीण इलाकों में रोजगार की कमी बड़ी समस्या ना बने, इस पर भी भाजपा की ओर से पूरा ध्यान दिया जा रहा है। इस मौके पर भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष कंचन देवनाथ, मंडल युवा मोर्चा अध्यक्ष तरुण सिंह,भाजपा खोरीबाड़ी-बुढागंज मंडल अध्यक्ष कल्याण कुमार प्रसाद, महासचिव शक्तिजय बारोई सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई