बंगाल :ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए विधायक दुर्गा मुर्मु को सौंपा ज्ञापन

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भाजपा मन की बात सेल का सह संयोजक डॉक्टर एम समादर व सुबल सिकदर के नेतृत्व में स्थानीय ग्रामीणों ने खोरीबाड़ी प्रखंड के बिन्नाबाड़ी ग्राम पंचायत अंतर्गत विवेकानंदपल्ली, नया बस्ती, चक्करमाड़ी सहित विभिन्न इलाके के विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए शुक्रवार को फांसीदेवा-खोरीबाड़ी क्षेत्र के विधायक दुर्गा मुर्मू को एक ज्ञापन सौंपा । इस संबंध में सह संयोजक डॉक्टर एम समादर ने बताया कि ज्ञापन के माध्यम से बताया गया है कि चक्करमारी इलाकों में श्मशान घाट की उचित व्यवस्था नहीं होने से दाह संस्कार में इलाके के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।






विशेषकर बरसात के दिनों में श्मशान घाट के आस-पास इलाके में जलजमाव से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं, बिन्नाबाड़ी पंचायत अन्तर्गत विभिन्न स्थानों में सब्जी की प्रचुर मात्रा में उपजाऊ होता है। थोक सब्जी मंडी नहीं होने से किसानों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। डॉ. समादार ने बताया चक्करमारी से सिंघयाजोत के मध्य मुख्य सड़क पर बनी डाउन ब्रिज की स्थान पर बड़े ब्रिज निर्माण की मांग की गयी है। डाउन ब्रिज के कारण बरसात के दिनों जलनिकासी की समस्या हो जाती है, जिसके कारण आस -पास इलाके के गांवों में जलजमाव की संभावना बनी रहती है। उन्होंने बताया इन सब मांगो को लेकर फांसीदेवा-खोरीबाड़ी क्षेत्र के विधायक दुर्गा मुर्मू को ज्ञापन सौंपी गयी । वहीं, विधायक दुर्गा मुर्मू ने इलाके वासियों की परेशानियों को देखते हुए जल्द से जल्द समाधान करने का आश्वासन दिया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई