किशनगंज :एसएसबी जवानों ने तस्करी के एनर्जी ड्रिंक के साथ नेपाली युवक को किया गिरफ्तार

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी सी कंपनी पेकटोला,टेढ़ागाछ के जवानों ने तस्करी के रेड बुल एनर्जी ड्रिंक के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है। एसएसबी के ASI भुरी सिंह ने बताया की सीमा पर गस्ती के दौरान उक्त सफलता हासिल हुई है ।गिरफ्तार युवक ज्ञान बहादुर सेदाई उम्र 45 साल गौरीगंज ,झापा, नेपाल का रहने वाला है ।गिरफ्तार युवक के पास से कुल 75 कैन रेड बुल एनर्जी ड्रिंक की बरामदगी की गई है साथ ही मोटर साइकिल भी जप्त किया गया है। एसएसबी द्वारा अग्रतर कारवाई की जा रही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सबसे ज्यादा पड़ गई