बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित ,जिले में लव जेहाद, लैंड जेहाद के बढ़ते मामलों पर जाहिर की गई चिंता

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता 

आगामी पंचायत चुनाव को लेकर बैठक में की गई विस्तृत चर्चा ।

बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा कोरोना काल में किए गए सेवा कार्यों की विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने की सराहना


कोरोना महामारी के बाद भारतीय जनता पार्टी के संगठनात्मक कार्यक्रमों की चर्चा के लिए आज बीजेपी जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन स्थानीय जिला कार्यालय मझिया रोड में किया गया। बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में विधान पार्षद डॉ दिलीप कुमार जायसवाल मौजद रहे ।बीजेपी जिला अध्यक्ष सुशांत गोप ने बताया कि बैठक में आगामी पंचायत चुनाव सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई ।साथ ही कहा कि आगामी 16 जुलाई को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी  किशनगंज पहुचेंगे और पंचायत प्रतिनिधियों से एवं संगठन के लोगों से मिलकर योजना बनाएंगे । ताकि पंचायती राज चुनाव में अधिक से अधिक भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता चुनाव जीतकर आए। 






बैठक का मुख्य उद्देश्य कॉरोना काल में सेवा ही संगठन का भाव को रखते हुए कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए कार्यों की सराहना डॉ दिलीप कुमार जयसवाल जी ने की। जिला कार्यसमिति बैठक में सुशांत गोप द्वारा लगातार किशनगंज जिले में बढ़ रहे लव जिहाद, लैंड जिहाद एवं जिला प्रशासन के द्वारा दुर्भावना के तहत कार्यकर्ताओं का दोहन जैसे विषय को प्रमुखता से रखा गया । वही कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व नगर अध्यक्ष स्व रति राम स्वर्णकार को कार्यकर्ताओ द्वारा श्रद्धांजलि दी गई ।कार्यक्रम समापन के बाद वृक्षारोपण जिला कार्यालय के मैदान में किया गया।बैठक में संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी के द्वारा दी गई और आगामी कार्यक्रमों से उनके द्वारा उपस्थित कार्यकर्ताओ को अवगत करवाया गया ।बैठक में जिला प्रभारी मनोज सिंह,  जिला के सभी पदाधिकारी ,मंच मोर्चा के अध्यक्ष, मंडल के अध्यक्ष महामंत्री मौजूद रहे। 






आज की अन्य खबरें पढ़े :






बीजेपी जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित ,जिले में लव जेहाद, लैंड जेहाद के बढ़ते मामलों पर जाहिर की गई चिंता

error: Content is protected !!