किशनगंज :बर्तन व्यवसाई से सोने का चैन छीन कर फरार हुए बदमाश,जांच में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज / अनिर्बान दास

बुधवार को डेमार्केट सब्जी मंडी के पास लाइन पारा निवासी बर्तन व्यवसायी राजा दत्ता से बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन लिया और फरार हो गए। पीड़ित व्यवसायी राजा दत्ता ने सदर थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी है। सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।

मालूम हो कि बर्तन व्यवसायी राजा दत्ता सब्जी खरीदने डेमार्केट स्थित सब्जी मंडी पहुंचे थे। वे कार से वहां पहुंचे थे। अपने वाहन को ओवर ब्रिज के पास खड़ी कर। सब्जी खरीदने चले गए। दोनो हाथों में सब्जी का थैला था। वे जैसे ही अपने कार के पास पहुंचे। पीछे से पल्सर सवार दो युवक अचानक वहां आ गया और पीड़ित के गले मे झपट्टा मारकर चेन छीन कर फरार हो गया।






दोनो बदमाश पल्सर बाइक पर सवार था। बाइक भी बिना नम्बर की बतायी जाती है। घटना के बाद पीड़ित वहां जमीन पर गिर गए। उनके गले मे हल्का जख्म भी हो गया। पीड़ित राजा जब तक कुछ समझ पाते दोनो बदमाश तब तक घटना को अंजाम देकर फरार हो चुके थे। जैसे ही वे घटना को समझे उनके होश उड़ गए।इतने में वहां लोगों की भीड़ जुटने लगी। दोनो बदमाश बस स्टेंड ओवर ब्रिज होते हुए एनएच की ओर फरार हुए थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :बर्तन व्यवसाई से सोने का चैन छीन कर फरार हुए बदमाश,जांच में जुटी पुलिस