सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

सोमवार को भगवान जगन्नाथ रथयात्रा के मौके पर नक्सलबाड़ी में लोगों द्वारा भक्तिभाव के साथ भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा की पूजा-अर्चना की गयी। श्रद्धालुओं ने शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विग्रह का दर्शन कर भगवान से अपने परिवार की सुख-शांति की कामना की। लॉकडाउन के नियमों, सरकार के निर्देशों और कोरोना वायरस के संक्रमण रोकने के लिए इस बार रथयात्रा बेहद सादे रूप से हुई। रथयात्रा के अवसर पर कोरोना के कारण न तो मेला का आयोजन हुआ और न ही लोगों को भगवान की प्रतिमाओं के करीब पहुंचे सकें। इस संबंध में रथयात्रा कमिटी के अध्यक्ष विधुत दास ने बताया कि नक्सलबाड़ी के रथखोला स्थित मंदिर से भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा को पूरे विधि-विधान के साथ पुरोहित के साथ श्रद्धालुओं ने सरकारी नियमों का पालन करते हुए उन्हें मौसी घर तक पहुंचाया और फिर सात दिन बाद वहां से वापस लाया जायेगा।






उन्होंने कहा लोगों को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए भगवान के दर्शन और पूजा की आंशिक अनुमति दी गयी थी। जिसका अनुपालन करते हुए लोगों ने मंदिर में सुबह के समय में भगवान की पूजा-अर्चना की गयी। लोगों ने सरकार के निर्देशों का अनुपालन करते हुए पूजा के बाद भगवान को मौसी घर पहु़ंचाने के दौरान लोग अपने-अपने घरों के दरवाजों में खड़े होकर भगवान के दर्शन किये। रथयात्रा को लेकर नक्सलबाड़ी व खोरीबाड़ी प्रखंड सहित अन्य जगहों में भी इसी प्रकार से सादे रूप से लोगों ने भगवान की पूजा-अर्चना की और भगवान के दर्शन किये । कोरोना वायरस के कारण लगातार यह दूसरी बार रथयात्रा मेला का आयोजन नहीं होने से लोगों में थोड़ी निराशा जरूर थी, पर सबकी सुरक्षा को लेकर लोगों ने सरकारी निर्देशों का पालन किया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




सरकारी निर्देशों का पालन करते हुए निकाली गयी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा