बंगाल : नेपाल से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे 4 संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार,एसएसबी ने किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

भारत-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी की 41 वीं वाहिनी के पानीटंकी व रामधनजोत बीओपी के जवानों ने संयुक्त अभियान चलाकर नेपाल से अवैध रूप से आये चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। एसएसबी की 41 वीं वाहिनी से मिली जानकारी के अनुसार पानीटंकी व रामधनजोत बीओपी के जवानों ने गुप्त सूचना के आधार पर संयुक्त अभियान चलाकर नक्सलबाड़ी बस स्टैंड से नेपाल से अवैध रूप से आये चार विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। चारों विदेशी नागरिक अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर सिलीगुड़ी जाने के फिराक में थे ,लेकिन सीमा पर तैनात 41 वाहिनी के जवानों ने नक्सलबाड़ी बस स्टैंड के पास संयुक्त अभियान चलाया और उन सबकों दबोच लिया। एसएसबी के पूछताछ के क्रम में पता चला वे लोग विदेशी हैं ।






लेकिन उक्त विदेशियों ने एसएसबी जवानों को कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाये। इसके बाद एसएसबी के जवानों चारों विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार विदेशी नागरिकों में जर्डेल सेदार अबंदा अंजुआप (23), बेयेग बेलेमे (22), एलेक्सिस इस्माइल एफा (20) और जिंगु मौहमदौ मोसी (19) शामिल है।एसएसबी अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद चारों विदेशी नागरिकों को नक्सलबाड़ी थाने को सुपुर्द कर दिया है। इधर नक्सलबाड़ी थाना के प्रभारी इफ्तेकार उल हसन ने बताया कि उक्त चारों विदेशी नागरिकों को पुलिस द्वारा अपनी सारी कार्यवाही करने के बाद सिलीगुड़ी न्यायालय भेज दिया गया।






आज की अन्य खबरें पढ़े :






बंगाल : नेपाल से अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर रहे 4 संदिग्ध विदेशी नागरिक गिरफ्तार,एसएसबी ने किया गिरफ्तार

error: Content is protected !!