यूपी एटीएस की करवाई पर अखिलेश यादव ने दिया बेतुका बयान, कहा उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं करता

SHARE:

राजेश दुबे

उत्तर प्रदेश एटीएस द्वारा लखनऊ के काकोरी इलाके से अलकायदा के दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने पुलिस का मनोबल बढ़ाने की जगह आगामी चुनाव को देखते हुए पुलिस की कार्यशैली पर ही सवाल खड़ा कर दिया है ।अखिलेश यादव ने एक पत्रकार वार्ता में कहा कि वो उत्तर प्रदेश पुलिस पर भरोसा नहीं करते ।अखिलेश यादव ने कहा कि वो पुलिस और खास कर बीजेपी सरकार पर भरोसा नहीं करते ।गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने रविवार को अलकायदा से जुड़े नसीरुद्दीन और मिन्हाज अहमद को गिरफ्तार किया था ,साथ ही एटीएस ने इनके पास से भारी मात्रा में विस्फोटक भी बरामद किया था ।






आतंकियों से पूछताछ में पुलिस को काफी महत्वपूर्ण जानकारी हाथ लगी थी और पूछताछ में यह भी पता चला है कि ये मानव बम के जरिए उत्तर प्रदेश के कई जिलों में धमाके की योजना बना रहे थे, लेकिन उससे पहले ही एटीएस ने साजिश को नाकाम कर दिया ।एटीएस द्वारा सोमवार को भी कानपुर एवं संभल में छापेमारी की गई है और कानपुर से 4 एवं संभल से 2 संदिग्धों को हिरासत में लिया है ।प्राप्त सूचना के मुताबिक अभी कई आतंकियों की गिरफ्तारी हो सकती है । अखिलेश यादव को पुलिस एवं सुरक्षा एजेंसियों की पीठ थपथपानी थी ,परंतु वोट बैंक और तुष्टिकरण की राजनीति के कारण पुलिस कारवाई पर सवाल उठाकर राष्ट्रीय सुरक्षा जैसे गंभीर मामलो पर अखिलेश यादव ने राजनीति शुरू कर दी।अखिलेश यादव को सोचना चाहिए की यह एक गंभीर मामला है और ऐसे मामलो पर दिए गए बेतुका राजनीति बयानों से ना सिर्फ पुलिस का मनोबल कमजोर होगा बल्कि देश की एकता और अखंडता को चुनौती देने वालो का मनोबल बढ़ेगा।अखिलेश यादव ने इससे पहले कोरोना वैक्सीन को लेकर भी लोगो को गुमराह किया था बाद में खुद उनके पिता मुलायम सिंह यादव ने वैक्सीन लगवा ली थी ,जिसके बाद उनकी खूब किरकिरी हुई थी ।और अब पुलिस के खिलाफ बयान देकर आतंकी सोच वाले लोगो का मनोबल बढ़ाने करने की कोशिश में जुटे हुए है ,ताकि आगामी विधान सभा चुनाव में इसका फायदा उठा सके ।जरूरत है ऐसी ओछी राजनीति करने वाले नेताओ पर भी कानूनी कार्रवाई किए जाने की ताकि कुछ भी अनर्गल बयान देने से पहले ये सौ बार सोचे तभी देश की एकता और अखंडता सुरक्षित रह सकती हैं ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :