किशनगंज :नदी कटाव से प्रधान मंत्री सड़क ध्वस्त,बिना बांध का हुआ सड़क निर्माण बहा पानी में

SHARE:

किशनगंज /रोहित अग्रवाल

ठाकुरगंज प्रखंड क्षेत्र के पथरिया पंचायत अंतर्गत खोंसीडांगी से मालाकाटा भाया पतिलाभाषा को जोड़ने वाली प्रधानमंत्री सड़क जो की लगभग छह महीनों पूर्व ही बनाया गया था। सड़क नदी के कटाव से पुरी तरह क्षतिग्रस्त हों चुका है, सड़क नदी की पानी के प्रकोप में आकर कटाव से क्षतिग्रस्त हो गया है एवं कई स्थलों पर सड़क कटाव के समीप पहुंच चुका है। यदि समय रहते कटाव निरोधक कार्य नहीं किए गए तो ऐसी सड़क को बचाना बहुत मुश्किल हो जायेगा।






बताते चलें कि उक्त सड़क के बगल से गुजरने वाली चेंगा नदी विकराल रूप धारण कर रही है, यदि समय रहते कटाव निरोधक कार्य नहीं किया गया तो नदी की एक नई धारा बन सकती है जो प्रधामंत्री सड़क सहित पतीलाभाषा, खोसीडांगी, इत्यादि गांव सहित उपजाऊ जमीन को बनजर बनाकर समाप्त कर सकता है। नदी के पूर्वी भाग में बंगाल है, जहाँ बंगाल सरकार द्वारा बाँध बनाया गया गया। परन्तु बिहार की सीमा की तरफ बांध ना होने से ही सड़क कटाव की समस्या उत्पन्न हों रही हैl आपको बताते चले की पथरिया पंचायत अंतर्गत सैकड़ो एकड़ में किसानों द्वारा चाय एवं अनानास की खेती हों रही है, जो की बंगाल सीमा के बहुत ही करीब है। ऐसे में किसानों को कटाव के कारण बेहद चिंता सताने लगी है ।







क्या कहते है भाजपा के प्रखंड माहमंत्री :-

भरत कुमार महतो का कहना है की पथरिया पंचायत में बना उक्त सड़क कुछ महीनों पूर्व ही निर्माण हुआ है जो की आय दिन जहां-तहां छतिग्रस्त हों रही है, ऐसे में अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो आने वाले समय में कोई भी अप्रिय घटना घट सख्ती है ।


क्या कहते है सुधा दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति के सचिव:-

बिनोद कुमार महतो का कहना कि कटाव से कुछ समितियों से दूध का संग्रहण में काफी परेशानी का सामना करना पर रहा है।






आज की अन्य खबरें पढ़े :