किशनगंज :सांसद ने टेढ़ागाछ के माली टोला में कटाव क्षेत्र का लिया जायजा

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत मटियारी पंचायत स्थित मालीटोला गांव कनकई नदी के कटाव से प्रभावित है।क्षतिग्रस्त प्रधानमंत्री सड़क और पुल पुलिया का स्थानीय सांसद डाक्टर जावेद आजाद ने शुक्रवार को मुआयना किया।ज्ञात हो कि बिगत दिनों नेपाल जल अधिग्रहण क्षेत्र से छोड़े गए पानी से प्रखंड क्षेत्र के कनकई ,रेतुआ व गौरीया नदी में बाढ़ गई थी।जिससे सैकड़ों लोग प्रभावित हुए थे।मटियारी पंचायत के मालीटोला गांव में प्रधानमंत्री सड़क कनकई नदी में कटकर विलीन हो रही है।यहाँ तक आने जाने वाला पुल पुलिया ध्वस्त हो चुका है। जिसके कारण गाँव के ग्रामीणों को गाँव से बाहर आना जाना मुश्किल हो गया है। मालीटोला गाँव कनकई नदी के कटाव के जद में है और अभी तक जल निसरण विभाग के तरफ से कटावरोधी कार्य को शुरू नहीं किया गया है।






जिससे गांव के लोग दहशत में है।जिसको देखते हुए सांसद ने कटाव क्षेत्र का मुयाना कर संबंधित विभाग के अधिकारियों से बात चित कर कटावरोधी कार्य को शुरु कर गावों को बचाने की बात कही।बताते चलें जल्द कटावरोधी कार्य व पुल पुलिया का निर्माण प्रशासन के तरफ से किया जाएगा।जहाँ जहाँ भी क्षेत्र में बाढ़ से कटाव हुआ है सभी जगहों पर अविलंब राहत कार्य को शुरू करने की बात सांसद डॉक्टर जावेद आजाद ने कही।बताते चलें की मटियारी पंचायत स्थित मालीटोला, झूनकी मुशहरा पंचायत के धप्परटोला,व भोरहा पंचायत के फूलवरिया हाट में जल्द कटावरोधी कार्यों को पुरा किया जाएगा।
इस मौके पर जिला पार्षद श्यामलाल राम,पूर्व जिला पार्षद शौकत अली, सांसद प्रतिनिधि हसनैन रजा,मटियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली,वार्ड सदस्य अब्दुल क्यूम,सज्जाद मास्टर, अकमल आदि दर्जनों व्यक्ति मौके पर मौजूद थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :




किशनगंज :सांसद ने टेढ़ागाछ के माली टोला में कटाव क्षेत्र का लिया जायजा