किशनगंज :टेढ़ागाछ थाना परिसर में जनता दरबार का हुआ आयोजन,विवादों का किया गया निपटारा

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागछ थाना परिसर में शनिवार को थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेंश की अध्यक्षता में जनता दरबार आयोजित की गई।जिसमें दो मामलों का निष्पादन हुआ। शेष चार मामलें की सुनवाई अगले जनता दरबार तक के लिए विचाराधीन रखा गया है।इस जनता दरबार में कुल छ: फरियादियों ने पहुंच कर मामले का निष्पादन का गुहार लगाया था । टेढ़़ागाछ स्थित विभिन्न क्षेत्रों से फरयादी अपने फरियाद को लेकर जनता दरबार पहूँचे थे ।






सभी फरीयादीयों की फरीयाद बारी बारी से थानाध्यक्ष व हल्का कर्मचारी कृष्णमोहन राय ने सुना ,और तुरंत दो फरीयादीयों के मामले का निष्पादन मौके पर हीं किया गया ।इस दौरान हल्का कर्मचारी न बताया कि हर शनिवार को जनता दरबार का जमीन विवाद के निपटारे के लिए आयोजन होना निर्धारित है।जिसमें आपसी सहमति से मामलों का निपटारा किया जाता है।जनता दरबार में थानाध्यक्ष तरुण कुमार तरुणेंश , हल्का कर्मचारी व जनप्रतिनिधि सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :