गुरुवार,24 जून,2021,तिथि पूर्णिमा , शुक्ल पक्ष, विक्रम संवत 2078
प्रस्तुति /ज्ञानेंद्र द्विवेदी
मेष राशिफल :धन की रक्षा करें. आज धन का व्यय हो सकता है. बचत करने की आदत डालें, नहीं तो आगे चल कर परेशानी उठानी पड़ सकती है. निवेश से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. व्यापार को लेकर आज का दिन मिलाजुला रहेगा ।आज का दिन आपकी महत्वाकांक्षाओं की पूर्ति का होगा। आज आप जिस भी कार्य को करने की सोचेंगे, उसमें आपको उत्तम सफलता अवश्य प्राप्त होगी, इसलिए आज आप अपने प्रिय कार्य को सबसे पहले करें। क्योंकि उसके पूरे होने की भरपूर संभावना बनती दिख रही है। परिवार में आज किसी भी धार्मिक कार्यक्रम पर चर्चा हो सकती है, इसमें परिवार के वरिष्ठ सदस्य की सलाह की आवश्यकता होगी। यदि आज आप को कोई रोग परेशान कर रहा था, तो उसमें सुधार हो सकता है। आज आप अपने जीवन के लिए आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आएंगे।
वृष राशिफल : व्यापार को गति देने के लिए आज आप अथक परिश्रम करेंगे. धन की कमी महसूस हो सकती है. धैर्य बनाए रखें. आज अच्छा समाचार भी प्राप्त हो सकता है. धन के लेनदेन में सावधानी बरतें. राहु आपकी राशि में बुध के साथ गोचर कर रहे हैं।
रात्रि में आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी शादी विवाह या मांगलिक समारोह में सम्मिलित हो सकते हैं। आज आपकी सेहत कुछ नरम गरम रह सकती है। आज आपके द्वारा किए गए कार्य को समाज में सराहा जा सकता है, जिससे लोग आपके प्रशंसक करते नजर आएंगे। आज आप अपने जीवन साथी के लिए भी कोई उपहार खरीद कर ला सकते हैं।
मिथुन राशिफल : खर्चों पर नियंत्रण करें. नहीं तो मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. आज के दिन मिलने वाले अवसरों में लाभ की स्थिति को खोजने का प्रयास करें. सफलता मिल सकती है.
किसी व्यक्ति से वाद-विवाद पनप सकता है, लेकिन उसमें आपको अपनी वाणी पर नियंत्रण बनाए रखना होगा, नहीं तो वह आपके रिश्ते में दरार डाल सकता है। आज आप अपनी कार्यकुशलता से किसी भी समस्या का समाधान निकालने में कामयाब रहेंगे। आज आपको मानसिक तनाव की अनुभूति हो सकती है। योग व्यायाम करना आज आपके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक रहेगा।
कर्क राशिफल : आत्मविश्वास की कमी के कारण आज आप मिलने वाले अवसरों का पूर्ण लाभ उठाने से वंचित रहेंगे. बेहतर यही होगा कि आज आप नकारात्मक विचार और ऊर्जा से दूरी बनाकर रखें. कर्ज लेने की स्थिति से बचें.यदि आपकी कोई प्रिय वस्तु खोई हुई थी, तो वह आज आपको प्राप्त हो सकती है और व्यापार में आज धन लाभ से भी आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, जिससे आप अपने परिवार के सदस्यों की सभी महत्वकांक्षाओं की पूर्ति करने में सफल रहेंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने मित्रों के साथ मौज मस्ती में व्यतीत करेंगे।
सिंह राशिफल : धन लाभ प्राप्त होने की स्थिति बनी हुई है. छोटे छोटे निवेशों से आज आप बड़ा लाभ प्राप्त कर सकते हैं. बाजार में निवेश कर सकते हैं. इसके साथ ही भविष्य को लेकर आज आप गंभीर रहेंगे, धन का उचित निवेश करने में सफल रहेंगे.
आज आपका कोई अपना प्रिय मित्र व रिश्तेदार आपकी गुप्त बातें जानने की कोशिश कर सकता है, इसलिए आज आपको अपने व्यापार की प्रगति के किसी भी राज को किसी से शेयर नहीं करना है, नहीं तो यह आपके काम बाधा बन सकता है।
कन्या राशिफल : व्यापार में आज हानि हो सकती है. धन की प्राप्ति के लिए आज आपको कठोर संघर्ष करना पड़ सकता है, इसलिए लेनदेन में सावधानी बरतें. आज संबंध और संपर्कों का लाभ उठाएं और व्यापार को नई गति प्रदान करने की कोशिश करें।
काफी दिनों से चली आ रही घर परिवार की समस्याएं आज काफी हद तक समाप्त होंगी, जिससे आप काफी हल्का महसूस करेंगे। ससुराल पक्ष से भी आज आपको मान सम्मान मिलता दिख रहा है। आज आप अपनी परिवार के सदस्यों के लिए किसी छोटी पार्टी का आयोजन कर सकते हैं, जिसमें आप और आपके परिवार के छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। सायंकाल का समय आज आप किसी धार्मिक स्थान की यात्रा के लिए जा सकते हैं।
तुला राशिफल : बाजार की स्थिति आज आपको निवेश करने के लिए आकर्षित कर सकती है. आज धन से धन बनाने में सफलता प्राप्त कर सकते हैं. बड़ा निवेश करने की स्थिति से बचें. जल्दबाजी में धन संबंधी कोई कार्य न करें ।आज का दिन नौकरी पेशा जातकों की पदोन्नति का दिन होगा। आज उनके अधिकारी उनसे प्रसन्न नजर आएंगे और उन्हें कोई बडा औधा सौंप सकते हैं, जिससे उनका मान-सम्मान बढ़ेगा। व्यापार कर रहे लोग आज अपने परिवार के बुजुर्ग सदस्यों की सलाह से किसी लंबे समय से लटकी हुई डील को फाइनल कर सकते हैं, जिसका उनको लाभ भी अवश्य मिलेगा। भाई बहनों के साथ यदि रिश्ते में कोई अनबन चल रही थी, तो उसमें आज सुधार होगा। प्रेम जीवन के लिए दिन समान्य रहेगा।
वृश्चिक राशिफल :लाभ की स्थिति अचानक बन सकती है. आज भम्र की स्थिति न बनने दें, नहीं तो आज मिलने वाला लाभ प्रभावित हो सकता है. व्यापार में रूचि लें और नए विचारों को अपनाएं. केतु का प्रभाव बना हुआ हैं.विद्यार्थियों के लिए यह समय शुभ है, मनचाही शिक्षा के क्षेत्र में यदि आज वह कोई कार्य करेंगे, तो उन्हें सफलता अवश्य प्राप्त होगी। रात्रि का समय आज किसी सामाजिक व राजनीतिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। परिवार में यदि किसी पुरानी बात अथवा गुप्त शत्रु के कारण बेचैनी का वातावरण रहेगा, जिससे आपको और मानसिक तनाव भी हो सकता है।
धनु राशिफल :आय के स्त्रोत विकसित करने का प्रयास करें, सफलता मिल सकती है. ग्रहों की चाल आज आपको नियमों का पालन करने के लिए कह रही है. इसलिए गलत ढंग से धन प्राप्त करने की कोशिश न करें.आज आप अपने हर कार्य को करने के लिए उत्साहित रहेंगे। शरीर में एक नई ऊर्जा का संचार होगा, जिसके कारण आप अपने किसी भी कार्य को आगे के लिए नहीं टालेंगे और अपने सभी कार्यों को समय से करने में कामयाब रहेंगे। रात्रि के समय आपकी माता जी की सेहत में कमी आ सकती है, इसलिए आपको सावधान रहना होगा और यदि ऐसा हो, तो उन्हें तुरंत डॉक्टर परामर्श अवश्य दें। बाहर के खानपान से परहेज रखने के लिए कहें।
मकर राशिफल :धन के मामले में आज सोच समझ कर निर्णय लेना होगा. निवेश की रणनीति आज बदलनी पड़ सकती है. आज पूर्व में लिया गया निर्णय गलत साबित हो सकता है, इसलिए सावधान रहें. जल्दबाजी में धन का निवेश करने से बचें.आज का दिन आपके लिए कुछ आलस्य भरा रहेगा। आज सुबह से ही आपका दिन कुछ खराब रह सकता हैं, कार्य क्षेत्र में भी आज बड़े लाभ के चक्कर में आपको दिनभर भागदौड करनी पड़ेगी, जितने लाभ की उम्मीद आप कर रहे थे, उतना नहीं मिलेगा, जिससे आपको कुछ निराशा हो सकती है। आज आप समाज की भलाई के लिए भी कुछ कार्य करेंगे और लोगों की मदद करने से आज आपको मानसिक शांति भी प्राप्त होगी। सायंकाल के समय आप अपने परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के साथ भविष्य की योजनाओं पर विचार विमर्श कर सकते हैं।
कुंभ राशिफल :कुंभ राशि वाले आज दूसरों को राय यानि सलाह देकर भी धन प्राप्त कर सकते हैं. बाजार की स्थिति को आज समझने में काफी हद तक सफल रहेंगे, लेकिन निवेश सोच समझ कर ही करें. कर्ज लेने की स्थिति से बचें.विद्यार्थियों को आज योग्यता रखने का अवसर प्राप्त होगा। आज सायंकाल के समय आपका अपनी माताजी से किसी विषय को लेकर वाद विवाद हो सकता है, लेकिन आपको अपनी वाणी में मधुरता बनाए रखनी होगी। व्यापार कर रहे लोगों का कार्यकाल आज ज्यादा अच्छा नहीं चलेगा, फिर भी आज आपके दैनिक खर्चे आसानी से निकल जाएंगे।
मीन राशिफल :धन के मामले में आज सावधानी बरतने की जरूरत है. धन का व्यय अनावश्यक कार्यों पर न करें. धन का संचय और निवेश को लेकर ठोस रणनीति बनाएं. आज का दिन बीते दिनों के लाभ और हानि के आंकलन करने का भी है. निवेश में जल्दबाजी न करें. अच्छे ढंग से विचार करने के बाद ही निर्णय लें.आज संतान के विवाह संबंधी बात किसी से चल सकती है। प्रेम जीवन के लिए दिन अति उत्तम रहेगा। कार्यक्षेत्र में योग्यता विकसित करने से आज आपको लाभ मिलेगा और आय के नए अवसर भी प्राप्त होंगे। सायंकाल का समय आज आप अपने परिवार के सदस्यों के साथ किसी धार्मिक कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- बिहार में 20 वर्षों से पाप को धोने का कार्य कर रही है नीतीश सरकार: डॉ दिलीप कुमार जायसवालअररिया/बिपुल विश्वास फारबिसगंज अनुमंडल के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव रंजन मल्ल की गिरफ्तार अपराधी को छुड़ाने के क्रम में धक्कामुक्की से हुए मौत मामले में बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को फारबिसगंज … Read more
- आज का पंचांग:शुक्रवार, मार्च 14, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा – 12:27:13 बजे तक नक्षत्र उत्तरा फाल्गुनी – पूर्ण रात्रि तक करण बव – 12:27:13 तक, बालव – 25:29:24 तक पक्ष शुक्ल योग शूल – 13:22:45 तक वार शुक्रवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय … Read more
- दिघलबैंक पुलिस द्वारा चलाया गया सघन वाहन जांच अभियानदिघलबैंक/मो अजमल थाना प्रभारी सुमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल ने देर रात SH-99 पर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। होली और रमज़ान को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। इस अभियान के दौरान … Read more
- फारबिसगंज में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने कमल सभागार भवन का फीता काट कर किया उद्घाटनअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केशरी उर्फ मंचन केशरी के निवास पर स्थित विधायक जनसंपर्क कार्यालय परिसर में नवनिर्मित कमल सभागार भवन का भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर … Read more
- पूर्व विधायक मुजाहिद आलम ने अग्नि पीड़ितों को राहत सामग्री किया प्रदानकिशनगंज /प्रतिनिधि कोचाधामन प्रखंड अन्तर्गत सोन्था पंचायत के गुड़िया बस्ती में बीते 11 मार्च 2025 को आग लगने के कारण 11 परिवारों का घर और सारा सामान जल कर राख हो गया था।आज पीड़ित परिवारों से पूर्व विधायक … Read more
- होली में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए दिघलबैंक थाना पुलिस और SSB का फ्लैग मार्च, उपद्रवियों को सख्त चेतावनीदिघलबैंक/मो अजमल रंगों के त्योहार होली को शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से दिघलबैंक थाना पुलिस और 12वीं बटालियन SSB के जवानों ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान पुलिस और प्रशासनिक … Read more
- बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का किया गया आयोजनअररिया /बिपुल विश्वास फारबिसगंज में बीजेपी महिला मोर्चा द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया.होलिका दहन से एक दिन पहले यह कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चांदनी सिंह ने की. इस मौके पर … Read more
- शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं होली का त्यौहार: राजन तिवारीअररिया /बिपुल विश्वास भारतीय जनता पार्टी के अररिया जिला प्रवक्ता राजन तिवारी ने जिलेवासियों से होली का पर्व सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण माहौल में मनाने की अपील की है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे भाईचारे और प्रेम … Read more
- होली पर्व को लेकर विशनपुर में पुलिस के द्वारा निकाला गया फ्लैग मार्चकोचाधामन ( किशनगंज) सरफराज आलम होली पर्व शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराए जाने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है।इसे लेकर बिशनपुर थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।बिशनपुर थाना अध्यक्ष रंजन कुमार यादव … Read more
- दिघलबैंक थाना परिसर में होली को लेकर थाना अध्यक्ष ने दिए सख्त निर्देशकिशनगंज/दिघलबैंक/मो अजमल दिघलबैंक थाना परिसर में थाना अध्यक्ष सुमेश कुमार ने ग्रामीण पुलिस को होली के मद्देनजर अलर्ट रहने की हिदायत दी है। उन्होंने विशेष रूप से शराब पीने-पिलाने वालों, सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और हुरदंग मचाने वालों … Read more
- अररिया में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों में हुई झड़प, दरोगा की हुई मौत पुलिस ने चार पांच लोगों को हिरासत में लिया : एसडीपीओ अररिया /अरुण कुमार अररिया जिले में अपराधी को गिरफ्तार करने गई पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प हो गई ।जिसमें एक दरोगा शहीद हो गए ।दरअसल … Read more
- होली पर्व को लेकर अलर्ट मोड पर किशनगंज पुलिस,संवेदनशील स्थलों को किया गया चिन्हितकिशनगंज /प्रतिनिधि होली एवं रमजान पर्व के अवसर पर विधि व्यव्स्था बनाए रखने के लिए प्रशासनिक सतर्कता के मद्देनजर पुलिस जिले में लगातार सतर्कता बरत रही है।जिले में होली को लेकर बाजार में रौनक बढ़ गई है।बाजार में … Read more
- आज का पंचांग:गुरुवार, मार्च 13, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि चतुर्दशी – 10:38:53 बजे तक नक्षत्रपूर्वा फाल्गुनी – 30:20:25 बजे तक करण वणिज – 10:38:53 बजे तक, विष्टि – 23:30:14 तक पक्ष :शुक्ल योग :धृति – 13:02:02 तक वार :गुरूवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय … Read more
- किशनगंज:खनन विभाग ने बालू लदी एक ट्रैक्टर को किया जब्तबहादुरगंज /किशनगंज/निशांत बहादुरगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत समेश्वर पंचायत के सीतागाछ गावँ से बालू लदी एक ट्रैक्टर को जब्त करते हुए उसे बहादुरगंज पुलिस थाना के सुपुर्द किया गया है। जहां थानाध्यक्ष बहादुरगंज निशाकांत कुमार के द्वारा जब्त ट्रैक्टर … Read more
- किशनगंज में दो ट्रकों में हुई भीषण टक्कर,एक चालक की मौतमो मुर्तुजा/ठाकुरगंज किशनगंज जिले के ठाकुरगंज प्रखंड में बुधवार को धर्मकांटा चौक के समीप पर एन एच 327ई पर आरओबी के पहले अहले सुबह भीषण सड़क हादसा का शिकार दो ट्रक हो गया ।हाईवे पर धीरे चल रही एक … Read more
- 115 बोतल नेपाली शराब बरामद एक युवक गिरफ्तार,भेजा गया जेलमनोज कुमार /टेढ़ागाछ/किशनगंज टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबड़िया बाजार में मंगलवार को किसी के निशानदेही पर पुलिस को बिष्णु महतो के घर से 115 बोतल नेपाली शराब मिली है। पुलिस सूत्रों ने बताया शराब के साथ एक आरोपी … Read more
- पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी पहुंचे किशनगंज,पुलिस अधिकारियों संग की समीक्षा बैठककिशनगंज/प्रतिनिधि पूर्णिया प्रक्षेत्र के डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल बुधवार को शाम चार बजे के बाद किशनगंज पहुंचे।वे सीधे एसपी कार्यालय पहुंचे।एसपी कार्यालय पहुंचने के बाद एसपी सागर कुमार ने डीआईजी का बुके देकर स्वागत किया।वही एसपी कार्यालय पहुंचते … Read more
- जेडीयू नेताओ की बैठक आयोजित,बूथ कमेटी गठन का दिया गया निर्देश किशनगंज: जदयू जिला कार्यालय में किशनगंज प्रखंड जदयू के सभी पंचायत अध्यक्षों, पंचायत प्रभारियों की बैठक जदयू जिला अध्यक्ष सह पूर्व विधायक कोचाधामन मुजाहिद आलम की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में सभी प्रभारियों एवं पंचायत अध्यक्षों को … Read more
- किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के फाइनल मुकाबले में रॉयल रेडर्स ने किशनगंज नाईट राइडर्स को तीन विकेट से हराकर जीता अर्जुन कपसांसों को रोकने वाले मुकाबले में अंतिम गेंद पर छक्का मारकर किया रेडर्स ने खिताब पर कब्जा किशनगंज प्रीमियर लीग सीजन थ्री के फाइनल मैच का आगाज जिलाधिकारी विशाल राज ने किया।बतौर मुख्य अतिथि दोनों टीम के सभी … Read more
- शादी की खुशियां मातम में बदली, शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की दुर्घटना में हुई मौत, गांव में पसरा मातमदो बाइक की आमने सामने हुई टक्कर में दो की मौत,जबकि एक घायल विजय कुमार साह/टेढ़ागाछ/किशनगंज। किशनगंज में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है जहां शादी का कार्ड बांटने निकले युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई … Read more
- दिघलबैंक पुलिस ने यूपी से भागी नाबालिग लड़की को बरामद कर चाइल्ड लाइन को सौंपादिघलबैंक /मो अजमल दिघलबैंक पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए दिघलबैंक के बैरबन्ना गाँव से एक नाबालिग लड़की को बरामद करने में सफलता हासिल किया है,नाबालिग उत्तर प्रदेश से भागकर यहां आ गई थी। पुलिस ने उसे किशनगंज चाइल्ड लाइन … Read more
- दिघलबैंक पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई: 20 लीटर देसी शराब के साथ महिला गिरफ्तारकिशनगंज /दिघलबैंक/मो अजमल दिघलबैंक थाना क्षेत्र में अपराध और अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। इसी कड़ी में थानाध्यक्ष सुमेश कुमार के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया।जहा जांच के दौरान … Read more
- भारत-नेपाल सीमा पर बड़ी कार्रवाई: दिघलबैंक में 101.59 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तारदिघलबैंक, किशनगंज/मों अजमल आलम आगामी होली पर्व को लेकर नेपाल में नशीले पदार्थों की तस्करी की गुप्त सूचना पर 12वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और दिघलबैंक थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से एक अभियान चलाया। इस दौरान … Read more
- पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने कोचाधामन थाना अध्यक्ष रंजय कुमार सिंह को उत्कृष्ट कार्य के लिए किया सम्मानितकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम पुलिस अधीक्षक सागर कुमार झा द्वारा कोचाधामन थानाध्यक्ष रंजय कुमार सिंह को बेहतर पुलिसिंग व उत्कृष्ट कार्य को लिए प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस सम्मान से कोचाधामन पुलिस महकमे में खुशी व्यक्त है।बता … Read more
- किशनगंज:पंकज कुमार कर्ण ने कोचाधामन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी का पदभार किया ग्रहणकोचाधामन (किशनगंज) सरफराज आलम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कोचाधामन के रूप में पंकज कुमार कर्ण ने मंगलवार को पदभार ग्रहण किया। इस दौरान बीईओ शीला कुमारी मौजूद थे। बता दें किजिला पदाधिकारी विशाल राज के द्वारा पंकज कुमार कर्ण … Read more
- किशनगंज: दावते इफ्तार का किया गया आयोजन,अमन चैन की मांगी गई दुआकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम प्रखंड के मजगामा पंचायत के कन्हैयाबाड़ी बाजार स्थित नूरी रेडीमेड एण्ड क्वाथ स्टोरमें दावत ए इफ्तार का आयोजन किया गया।इस दौरान गांव समाज व देश दुनिया में अमन-चैन भाईचारे एवं समृद्धि को लेकर दुआ खैर … Read more