किशनगंज :शिक्षिकाओं द्वारा प्रधान अध्यापक पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप को लेकर प्रशासन गंभीर , जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कारवाई

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

प्रधान अध्यापक द्वारा शिक्षिकाओं से अभद्र व्यवहार का मामला प्रकाश में आया है। शिक्षिकाओं द्वारा की गई शिकायत को विभाग ने गंभीरता से लिया है ।जिसके बाद उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवोत्तर बिरनिया में विद्यालय के शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर लगाये गए आरोपों के मामले में प्रखंड स्तरीय जांच टीम ने जांच कर वरीय अधिकारियों को रिपोर्ट देकर अग्रतर कार्यवाही हेतु अनुशंसा की है।बताते चलें कि बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय देवोत्तर बिरनिया में कार्यरत शिक्षिका लिपि रानी,डॉली पांडे, मालती कुमारी,सुनीता कुमारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर अभद्र व्यवहार एवम अन्य आरोपों को लगाते हुए दिनांक 12/04/2021 को प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, महिला आयोग सहित अन्य कई कार्यालयों में लिखित शिकायत दर्ज कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की थी।






इसी कड़ी में जिला के वरीय अधिकारियों के दिशा निर्देश पर महिला शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण प्रसाद सिंह के विरुद्ध दिए गए आवेदन पर जांच हेतु एक प्रखंड स्तरीय जांच टीम गठित कर मामले की स्थलीय जांच करने का कार्य किया था। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए जांच टीम के अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता ने बताया कि जिला के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई थी।जिसमे की बतौर अध्यक्ष प्रखंड विकास पदाधिकारी डॉ राकेश गुप्ता,अंचलाधिकारी कौसर इमाम,नप कार्यपालक पदाधिकारी रामबिलास दास,थानाध्यक्ष संजय कुमार एवम प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी शामिल हैं।सभी अधिकारियों के समक्ष विद्यालय परिसर में विद्यालय के सभी शिक्षकों की मौजूदगी में मामले की सत्यता की जांच की गई।जांच के क्रम में महिला शिक्षिकाओं के द्वारा विद्यालय के प्रधानाध्यापक कृष्ण प्रसाद सिंह पर लगाये गए आरोप के मामले में जांच टीम के द्वारा जांच रिपोर्ट की प्रति एवम विद्यालय में कार्यरत सभी शिक्षकों का बयान सीडी बनाकर जिला के वरीय अधिकारियों को भेजवाकर दोषी प्रधानाध्यापक पर उचित कार्यवाही हेतु अनुशंषा करने का कार्य किया गया है।वहीं इस संदर्भ में जिला शिक्षा पदाधिकारी सुभाष गुप्ता से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जांच टीम के द्वारा रिपोर्ट भेजी जा चुकी है।जल्द ही जांच रिपोर्ट के आधार पर कार्यवाही की जायेगी।






आज की अन्य खबरें पढ़े

किशनगंज :शिक्षिकाओं द्वारा प्रधान अध्यापक पर अभद्र व्यवहार करने के आरोप को लेकर प्रशासन गंभीर , जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी कारवाई