न्यूज़ लेमनचूस की खबर का हुआ असर ,निर्माणाधीन विद्यालय भवन की जांच करने पहुंची प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी,संवेदक पर कारवाई का दिया भरोसा

SHARE:

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

निर्माणाधीन विद्यालय भवन की छत ढलाई के 24 घंटो के अंदर ही धस गया था छत ।

जिले में न्यूज लेमनचूस की खबर का एक बार फिर असर हुआ है ।मालूम हो कि बहादुरगंज प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत बनगामा पंचायत के सिंघिया गांव में निर्माणाधीन नव प्राथमिक विद्यालय सिंघिया का छत ढलाई होने के पश्चात चौबीस घंटे में छत दब जाने की खबर को न्यूज लेमनचूस ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था ।जिसके बाद बुधवार को प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने विद्यालय स्थल पहुंचकर भवन का स्थलीय निरीक्षण करने का कार्य किया ।






ज्ञातव्य हो कि बहादुरगंज प्रखण्ड अंतर्गत सिंघिया गांव में बच्चों की बेहतर शिक्षा को मद्देनजर रखते हुए बिहार एडुकेशन इंफा स्ट्रक्चर निगम लिमिटेड पटना के द्वारा नव प्राथमिक विद्यालय सिंघिया को भवन निर्माण कार्य की मंजूरी दी गई।जिसका टेंडर प्रक्रिया अपनाकर भवन निर्माण कार्य संवेदक के द्वारा प्रारंभ कर विद्यालय निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया था।जिसके तहत विद्यालय की छत ढलाई का कार्य संवेदक के द्वारा दिनांक 12/06/2021 को पूर्ण किया गया।परन्तु मनमाने तरीके से कार्य होने के कारण छत ढलाई होने के चौबीस घंटे के अंदर ही छत दब गया।तदोपरांत ग्रामीणों के द्वारा घटना की लिखित शिकायत जिला पदाधिकारी किशनगंज, बहादुरगंज विधायक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी को किया गया।वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी के द्वारा मामले की जांच की गई।जांच के पश्चात प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रेणु कुमारी ने बताया कि छत तीन-चार जगहों से दब गई है।जो कि संवेदक के द्वारा मनमाने कार्य को प्रदर्शित करता है।जांच रिपोर्ट को जिला के वरीय अधिकारियों को भेज दी जायेगी।तदोपरांत अग्रतर कानूनी कार्यवाही की जायेगी।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई