बच्चे ने फोड़ दिए शादी के बाद बचे हुए पटाखें और अफवाह फ़ैल गई क्राइम की,मौके पे पहुंची पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज जिले के गंधर्वडांगा थानाक्षेत्र के डूबाबस्ती गांव में अपराध की फैली अफवाह पर पुलिस ने लगाया विराम

किशनगंज/रणविजय


किशनगंज जिले के गंधर्वडांगा थानाक्षेत्र अंतर्गत डूबाबस्ती गांव में उस वक्त अफरा तफरी मच गई जब लोग गांव में क्राइम की घटना की सम्भावना को लेकर शोर मचाना शुरू कर दिया।फिर क्या था बात राजद विधायक सउद आलम के कानों तक पहुंची और तुरन्त इसकी खबर पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों से लेकर कई थानों की पुलिस तक पहुँच गई।भागे भागे सबसे पहले उक्त गांव में पौआखाली थाने की पुलिस टीम पहुंची और थानाध्यक्ष इक़बाल अहमद खां एएसआई संजय यादव ने हालात का जायजा लेने गांव के अंदर पहुंचे और एक आँगन में उपस्थित ग्रामीणों की भीड़ से जब पूछताछ की तो मामला कुछ और ही निकलकर सामने आया।






पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हुआ यूँ कि बुधवार की संध्या गांव के लोग मस्जिद में नमाज अदा कर रहे थें तभी आबिद आलम के घर बच्चो ने शादी के बाद बचे हुए पटाखों को फोड़ना चालू कर दिया।फिर क्या था अचानक पटाखों की गूंज से गांववासी दहशत में आ गये और अपराध की अनहोनी को लेकर शोर शराबा करना शुरू कर दिया।गांव में कुछ देर तक अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया।सूचना मिलते ही पौआखाली पुलिस ने त्वरित गति में सम्बंधित गाँव पहुंचकर मामले में सच्चाई की पड़ताल करने के बाद गांव में सभी तरह के क्राइम सम्बंधी अफवाहों पर विराम लगा दिया है और वरीय पुलिस पदाधिकारी को इस हकीकत की सूचना से अवगत करा दी है।समाचार लिखे जाने तक उक्त गांव में शांति बहाल करने के बाद पुलिस लौट चुकी है।






आज की अन्य खबरे पढ़े :

बच्चे ने फोड़ दिए शादी के बाद बचे हुए पटाखें और अफवाह फ़ैल गई क्राइम की,मौके पे पहुंची पुलिस