किशनगंज :लोहागारा हाट में अज्ञात बदमाशों ने दीवार तोड़कर एटीएम मशीन को किया उखाड़ने का प्रयास

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /देवाशीष चटर्जी

बहादुरगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अज्ञात बदमाशों के द्वारा लोहागारा हाट के समीप स्थित हिटाची कम्पनी के एटीएम के समीप का दीवार तोड़कर एटीएम मशीन को उखाड़ने की कोशिश की गई।परन्तु चोर मशीन को तोड़कर ले जाने में सफल नहीं हुए।घटना की जानकारी स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा अहले सुबह बहादुरगंज पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही सर्किल इंस्पेक्टर सह प्रभारी थानाध्यक्ष अमर प्रसाद के निर्देश पर पुलिस बल मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी लेते हुए अग्रतर कानूनी कार्यवाही में जुट गई है।






प्रभारी थानाध्यक्ष अमर प्रसाद ने बताया कि एटीएम रूम के मकान मालिक रिजवान आलम के द्वारा घटना की लिखित शिकायत बहादुरगंज थाने में दी गई है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है जल्द ही मामले में संलिप्त अज्ञात बदमाशों की शिनाख्त करते हुए उन्हें जेल भेजने का कार्य किया जायेगा।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :लोहागारा हाट में अज्ञात बदमाशों ने दीवार तोड़कर एटीएम मशीन को किया उखाड़ने का प्रयास