किशनगंज :बाइक सवार बदमाशों ने दो महिला का चेन छीना,अलग अलग स्थानों में घटी घटना

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

किशनगंज /संवादाता

सदर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों में मंगलवार को महिला से चेन छिनतई के की घटना घटी।पहली घटना शहर के लाइन स्थित डॉक्टर मंजर आलम के क्लिनिक के पास घटी। जहां महिला पूनम देवी का बाइक सवार बदमाशों ने चेन छीन लिया। महिला लाइन से डेमार्केट की ओर जाने वाली रोड से गुजर रही थी। तभी दो बाइक सवार युवक ने महिला के गले के पास झपट्टा मारकर चेन छीन लिया और मौके से फरार हो गया। महिला जब तक कुछ समझ पाती तब तक बदमाश वहां से फरार हो गया। जैसे ही महिला ने अपने गले मे देखा। उसके होश उड़ गए। घटना के बाद कुछ लोगों ने महिला का पीछा भी किया। लेकिन तब तक बदमाश फ़रार हो चुके थे।थोड़ी देर के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई।घटना के बाद वहां आसपास के लोग जमा हो गयें।






पुलिस को घटना की सूचना दी गई।सूचना मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई। वही शहर के रुईधासा काली तला मंदिर के पास प्रेम पुल जाने वाली सड़क में भी रुईधासा निवासी महिला सुमिता सिन्हा पति सुबोल सिन्हा से चेन छिनतई की घटना घटी। महिला मंदिर में पूजा करने आयी थी। इस दौरान पल्सर बाइक सवार दो बदमाश वहां पहुंचा और चेन छीनने की फिराक में लग गए। वह कुछ देर तक मंदिर के पास मंडराते रहा। जैसे ही महिला पीछे मुरी। दो युवकों में से एक युवक महिला के गले से चेन छीन लिया और सड़क पर खड़े उसके साथी युवक के साथ पल्सर बाइक से फरार हो गया। यहां भी महिला जब तक कुछ समझ पाती आरोपी मौके से फरार हो चुके थे।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

किशनगंज :बाइक सवार बदमाशों ने दो महिला का चेन छीना,अलग अलग स्थानों में घटी घटना