बंगाल :डीवाईएफआई दार्जिलिंग जिला समिति ने रेड वॉलेंटियर्स को सैनिटाइजेशन मशीन सौंपा

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

डीवाईएफआई दार्जिलिंग जिला समिति ने बुधवार को नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स को सैनिटाइजेशन मशीन सौंपा। इस मदद के लिए नक्सलबाड़ी रेड वॉलेंटियर्स के सदस्यों ने डीवाईएफआई दार्जिलिंग जिला समिति को तहे दिल शुक्रिया अदा की।उक्त समिति के उदयन दास गुप्त ने बताया कि रेड वॉलेंटियर्स द्वारा कोरोना महामारी की इस दौर में हर संभव सहायता करने के लिए आगे रहते हैं।अपनी जान की परवाह ना करते हुए लोगों को किसी प्रकार का कोई दिक्कत न हो इसके लिए हमेशा मदद के लिए आगे रहते हैं। साथ ही कोरोना से प्रभावित घरों को लगातार सैनिटाइज कर रहे हैं। ताकि लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाया जा सकें।इसलिए उक्त सैनिटाइजेशन मशीन प्रदान की गई ताकि सैनिटाइज करने में काम आ सकें।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

सबसे ज्यादा पड़ गई