बिहार :8 जून तक बढ़ाया गया लॉक डाउन, दुकानों के खुलने के समय में हुआ बदलाव

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

बिहार में कोरोना संक्रमण को देखते हुए आगामी 8 जून तक के लिए सरकार ने लॉकडाउन को विस्तारित कर दिया है । लॉकडाउन बढ़ाए जाने की घोषणा खुद सीएम नीतीश कुमार ने की है सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।






उन्होंने सभी से मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखने की अपील की है ।सूत्रों के मुताबिक दुकानों के खुलने के समय में परिवर्तन किया जा रहा है और अब सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक दुकान खुलेगी ।हालाकि इसपर सभी जिला पदाधिकारी निर्णय लेंगे ।वहीं सरकारी कार्यालय खुलेंगे लेकिन 25% कर्मी ही कार्य करेंगे ।जबकि निजी कार्यालय बंद रहेंगे ।वहीं शिक्षण संस्थान पूर्व की तरह अभी भी बंद रहेंगे ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार :8 जून तक बढ़ाया गया लॉक डाउन, दुकानों के खुलने के समय में हुआ बदलाव

error: Content is protected !!