बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित ,सीएम नीतीश कुमार ने कहा,सभी अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध करवाई जा रही है

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

पटना /संवादाता

ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच के लिए Rtpcr टेस्टिंग वैन किया गया रवाना

बिहार सरकार ने ब्लैक फंगस यानी म्यूकोरमाइकोसिस बीमारी को महामारी घोषित कर दिया है।यह महामारी कानून, 1897 के तहत ही अधिसूचित बीमारी घोषित की गई है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। 


अधिसूचित किए जाने के बाद अब राज्य में किसी भी सरकारी या निजी अस्पतालों में ब्लैक फंगस के संदिग्ध या प्रमाणित मामले सामने आते हैं तो उसकी सूचना सिविल सर्जन के माध्यम से एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम (आईएसडीपी), स्वास्थ्य विभाग को देनी होगी। गौरतलब है कि कई कोरोना मरीजों में ठीक होने के बाद ब्लैक फंगस के मामले सामने आए हैं।मालूम हो कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लैक फंगस को अधिसूचित किया गया है।




महामारी घोषित किए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई निर्देश जारी किये गये हैं। विभाग के निर्देश के तहत इस एक्ट के अनुसार सभी निजी एवं सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों द्वारा म्यूकोरमाइकोसिस के सभी संदिग्ध एवं प्रमाणित मरीजों के मामलों को जिला के सिविल सर्जन के माध्यम से एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम, स्वास्थ्य विभाग को रिपोर्ट की जाएगी।






मालूम हो कि महामारी घोषित किए जाने के बाद दिए गए दिशा निर्देशों का पालन नहीं करना दंडनीय होगा ।बता दे कि बिहार में ब्लैक फंगस के करीब 175 मरीज है वहीं खगड़िया में आज इस बीमारी से एक व्यक्ति की मौत हुई है, हालाकि जिला प्रशासन ने इसकी पुष्टि नहीं की है। महामारी घोषित किए जाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना जांच के लिए आज से चलन्त “RTPCR टेस्टिंग वैन” को रवाना किया गया है।उन्होंने कहा एक नई महामारी ब्लैक फंगस के ईलाज हेतु दवा उपलब्ध करायी जा रही है। सीएम ने कहा आईजीएमएस सहित अन्य अस्पतालों में दवा की पूरी व्यवस्था की गई है साथ ही उन्होने बीमारी को लेकर सभी को सचेत रहने की बात कही है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े

बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित ,सीएम नीतीश कुमार ने कहा,सभी अस्पतालों में ब्लैक फंगस की दवा उपलब्ध करवाई जा रही है