देश /डेस्क
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने योग गुरु रामदेव को एलोपैथी के खिलाफ उनके कथित बयानों को लेकर कानूनी नोटिस भेजा है।
मालूम हो कि इससे पहले आईएमए ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन से बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पर कार्रवाई की मांग की थी ।
गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर बाबा घिर गए हैं ।वायरल हो रहे वीडियो में कथित तौर पर बाबा रामदेव ने कहा था कि ‘मॉडर्न एलोपैथी एक ऐसी स्टुपिड और दिवालिया साइंस है।’ साथ ही उन्होंने कोरो ना से हो रही मौतों को लेकर एलोपैथी दवा को जिम्मेदार ठहराया था । आईएमए ने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित योगगुरु होने के अलावा बाबा रामदेव एक फार्मास्युटिकल यूनिट के कॉर्पोरेट दिग्गज हैं। वह जनता को गुमराह करने के लिए अपनी कंपनी उत्पादों के बारे में कई बार झूठ बोलते देखे गए हैं।
अपने बयान में आईएमए ने रामदेव के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने पर कानूनी कार्रवाई करने की धमकी दी थी जिसके बाद देर शाम आईएमए के द्वारा नोटिस भेजा गया है ।बता दे कि बाबा रामदेव ने जब से कोरोना की दवा कोरोनिल लॉन्च की है उसके बाद से ही वो कुछ मेडिकल माफिया और एक खास वर्ग के निशाने पर है और अब आईएमए ने भी उन्होने नोटिस भेज दिया है ।अब यह मामला कहा तक जाता है देखने वाली बात होगी ।
आज की अन्य खबरें पढ़े :
- किशनगंज:दहेज के लिए महिला से मारपीट,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की रहने वाली एक विवाहिता महिला ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।मामले में पीड़ित महिला रिजवाना बेगम ने आरोपी पति के विरुद्ध महिला थाने में आवेदन देकर … Read more
- हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भक्तिमय हुआ माहौलइरफान/पोठिया पोठिया प्रखंड मुख्यालय व थाना परिसर से सटे शिव मंदिर प्रांगण में बने नवनिर्मित हनुमान मंदिर में बाबा हनुमान कि प्रतिमा प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गुरुवार को तीन दिवसीय अनुष्ठान प्रारंभ हुआ। पहले दिन गुरुवार को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। … Read more
- डंपर व बाइक सवार के आमने सामने टक्कर लगने से बाइक चालक गम्भीर रूप से घायलटेढ़ागाछ/किशनगंज/मनोज कुमार टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र अन्तर्गत फुलबड़िया कॉलेज चौक में शुक्रवार को डम्फर एवं बाइक के जोरदार टक्कर लगने से बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।सड़क दुर्घटना के बाद आनन फानन में स्थानीय ग्रामीणों ने टेढ़ागाछ पुलिस को घटना … Read more
- वीडियो वायरल करने की धमकी देकर युवती से दुष्कर्म,जांच में जुटी पुलिस किशनगंज/प्रतिनिधि पोठिया थाना क्षेत्र के युवक पर गांव रहने वाली एक युवती ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।मामले में गुरुवार को युवती के बयान पर पोठिया निवासी आरोपी युवक के विरुद्ध दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज … Read more
- आज का पंचांग:शनिवार, अप्रैल 12, 2025 का विस्तृत पंचांगतिथि पूर्णिमा – 29:54:32 बजे तक नक्षत्र हस्त – 18:08:15 बजे तक करण विष्टि – 16:38:45 बजे तक, बव – 29:54:32 तक पक्ष :शुक्ल योग व्याघात – 20:38:57 बजे तक वार :शनिवार सूर्य व चन्द्र से संबंधित गणनाएँ सूर्योदय 05:59:32 सूर्यास्त … Read more
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का लोकार्पण किया,सड़क का किया निरीक्षणमुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जे०पी० गंगा पथ परियोजना के अंतर्गत दीघा से दीदारगंज तक के नवनिर्मित पथांश का लोकार्पण किया। इस दौरान नवनिर्मित पथ का उन्होंने जायजा भी लिया।मालूम हो कि जे०पी० गंगा पथ की दीघा से दीदारगंज तक कुल लंबाई … Read more
- प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना को लेकर नगर परिषद में बैठक आयोजितप्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना के प्रचार और आवेदन प्रक्रिया को लेकर नगर परिषद् कार्यलय में शुक्रवार को बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नप के सहायक लोक स्वछता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी स्वरुपम राज ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना … Read more
- किशनगंज में पुलिस द्वारा 322.70 ली० विदेशी शराब किया गया बरामद,वाहन जप्तसंवाददाता/किशनगंज कोचाधामन थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 322.70 लीटर विदेशी शराब जब्त करने में सफलता हासिल किया है। कोचाधामन थाना को गुप्त सूचना मिली कि एक मारुती सुजुकी कार जो पश्चिम बंगाल से अररिया की ओर शराब की … Read more
- फारबिसगंज में चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को दिया अंजाम,लाखो की हुई चोरीरिपोर्ट : अरुण कुमार फारबिसगंज थानाक्षेत्र के ढोलबज्जा में चोरों ने एक बंद घर को निशाना बनाते हुए 18 से 20 लाख के गहने और पैसों की चोरी कर ली है।गृहस्वामी अपना घर बंद करके श्राद्धकर्म में भाग लेने अपने पैतृक … Read more
- नशे के खिलाफ गोलबंद हुए ग्रामीण,कैंडल मार्च निकाल कर नशे के सौदागरों को चेतायारिपोर्ट :अरुण कुमार अररिया जिले में नशे के बढ़ते प्रचलन से जिलेवासी परेशान है।जिसके बाद फारबिसगंज में युवाओं के द्वारा कैंडल मार्च निकाल कर युवाओं से नशा छोड़ने की अपील की गई।मालूम हो कि रामपुर गांव के युवाओ के द्वारा यह … Read more
- करंट लगने से महिला की हुई मौत,नाराज लोगो ने सड़क पर टायर जलाकर किया प्रदर्शनपुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा किशनगंज / सरफराज आलम किशनगंज के कोचाधामन थाना क्षेत्र में बिजली विभाग की लापरवाही से एक महिला की जान चली गई। बगलबाड़ी पंचायत के वार्ड नंबर 12 में शुक्रवार सुबह 40 … Read more
- पूर्व पैक्स अध्यक्ष का निधन,उमड़ी शोक की लहरकोचाधामन (किशनगंज)सरफराज आलम हिम्मत नगर पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष जमील अख्तर का निधन हो गया।वह बीते कई महीनों से बीमार चल रहे थे।उनके निधन की खबर सुनते ही उनके आवास बाला नगर में अंतिम दर्शन को लेकर लोगों का तांता … Read more
- KishanganjNews:नाबालिग के साथ दुष्कर्म,जांच में जुटी पुलिसकिशनगंज/प्रतिनिधि बहादुरगंज थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।पीड़ित नाबालिग लड़की के द्वारा बुधवार को महिला थाना में आवेदन देकर आरोपी युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।दर्ज प्राथमिकी के अनुसार 27 मार्च … Read more