बिहार : भारी मात्रा में तस्करी के शराब के साथ पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

मोतिहारी /संवादाता

सूबे में पूर्ण शराबबंदी है उसके बावजूद अवैध शराब बिक्री का मामला आये दिन सुनने को मिल रहा है।शायद ही कोई ऐसा दिन हो जब शराब की बरामदगी राज्य के अलग अलग हिस्सों में ना हुई हो ।शराब माफिया के संरक्षण में शराब का व्यापार खूब फल फूल रहा है।मालूम हो कि ताज़ा मामला जिले के बजरिया थाना क्षेत्र का है ।जहा बंजरिया पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।




गुप्त सुचना के आधार पर  पुलिस ने शहर के 3 अलग-अलग स्थानों  से भारी मात्रा में शराब बरमाद किया है।पुलिस के मुताबिक, बंजरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत बंजरिया बाबू टोला निवासी राजन पासवान के घर से 50 कार्टून विदेशी शराब व दीपक पटेल के घर से 33 कार्टून विदेशी शराब तथा अम्बिका नगर के सोनू ओझा के घर से 23 कार्टून विदेशी शराब बरामद हुआ है।शराब के साथ पुलिस ने तीन तस्करो को भी गिरफ्तार किया है ।गिरफ्तार तस्करो से पूछताछ के बाद पुलिस अग्रतर करवाई में जुटी हुई है ।






आज की अन्य खबरें पढ़े :

बिहार : भारी मात्रा में तस्करी के शराब के साथ पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार