देश /डेस्क
पश्चिम बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन की कार पर स्थानीय लोगों ने हमला कर दिया ।प्राप्त जानकारी के मुताबिक भीड़ द्वारा किए गए हमले में गाड़ी को नुकसान पहुंचा है ।हालाकि हमले में श्री मुरलीधरन बाल बाल बच गए हैं ।घटना के बाद विदेश राज्य मंत्री वी. मुरलीधरन ने ट्वीट कर कहा है कि, TMC के गुंडों ने पश्चिम मिदनापुर में मेरे काफिले पर हमला किया, खिड़कियों को तोड़ा और निजी कर्मचारियों पर हमला किया है ।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने हमले पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पश्चिम बंगाल में आज जिस तरह केंद्रीय मंत्री पर हमला हुआ है, वहां की सरकार ने लोकतंत्र को शर्मसार कर दिया है।उन्होंने कहा कि ये सरकार प्रायोजित हिंसा है। हम इसकी निंदा करते हैं। मंत्री सुरक्षित नहीं है तो फिर सामान्य जनता का क्या होगा । श्री जावेडकर ने कहा कि जिन पुलिस अधिकारियों और जिनकी उपस्थिति में यह हमला हुआ है उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। ममता प्रचार में भी कहती थीं कि चुनाव के 3 दिन बाद सुरक्षाबल चले जाएंगे फिर आप हमारे ही हाथ में हो। ये एक साजिश के तहत बंगाल के बीजेपी समर्थकों को पीटने का कार्यक्रम बना है।
बता दे की चुनाव परिणामों के बाद बंगाल में हुई हिंसा में अभी तक एक दर्जन से अधिक बीजेपी समर्थकों को टीएमसी कार्यकर्ताओ द्वारा मौत के घाट उतार दिया गया है साथ ही कई जगहों पर आगजनी की गई है ।जिससे पूरे देश में सीएम ममता बनर्जी के खिलाफ आक्रोश व्याप्त है और बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की जा रही है ।





























