देश :34 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेनों से 137 टैंकरों में 2067 मीट्रिक टन तरल मेडिकल ऑक्सीजन पहुंचाई गई ,दिल्ली को सर्वाधिक 707 मीट्रिक टन ऑक्सीजन करवाया गया मुहैया

SHARE:

देश /एजेंसी

देश के अलग अलग राज्यो में ऑक्सीजन की कमी के वजह से हाहाकार मचा हुआ है। आक्सीजन की कमी को दूर करने के लिए सरकार द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है ।एयरफोर्स,नेवी,के साथ साथ भारतीय रेल मुस्तैदी के साथ आक्सीजन की आपूर्ति सुनिश्चित करने हेतु लगा हुआ है । 

भारतीय रेलवे देशभर के विभिन्न राज्यों में लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुँचाकर लोगों को राहत देने की अपनी यात्रा को जारी रख रहा है। रेल मंत्रालय द्वारा बताया गया कि भारतीय रेलवे अब तक देश के विभिन्न राज्यों में 137 टैंकरों के माध्यम से 2067 (अनुमानित) मीट्रिक टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुँचा चुका है।बता दे कि अब तक 34 ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन अपनी यात्रा पूरी कर चुकी हैं।मंत्रालय द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया गया कि  रेलवे का प्रयास है कि अनुरोध करने वाले राज्यों को कम से कम समय में अधिक से अधिक लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन पहुँचाया जा सके।


भारतीय रेलवे अब तक देश के विभिन्न राज्यों में 2067 मीट्रिक टन से अधिक एलएमओ पहुँचा चुका है।मंत्रालय द्वारा बताया गया कि महाराष्ट्र को 174 मीट्रिक टन, उत्तर प्रदेश को 641 मीट्रिक टन, मध्य प्रदेश को 190 मीट्रिक टन, हरियाणा को 229 मीट्रिक टन और तेलंगाना को 123 मीट्रिक टन ऑक्सीजन पहुंचाई गई। दिल्ली को सबसे अधिक 707 मीट्रिक टन ऑक्सीजन प्राप्त हुई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई