झारखंड /पलामू
पलामू में एक महिला की कोरोना से मौत हो गई है । महिला की मौत इलाज के दौरान हुई है । मेदिनीनगर एमएमसीएच के कोविड केयर में इलाजरत थी महिला ।मालूम हो कि मृतक महिला शहर थाना क्षेत्र के श्रीराम-पथ की रहने वाली है ।
वहीं मृतक महिला के दो पुत्रों का भी कोरोना इलाज रांची के मेदांता अस्पताल में चल रहा है ।बताया जा रहा है कि मृतक महिला दिल की मरीज थी और पॉजिटिव आने के बाद मेदिनीनगर के कोविड केयर अस्पताल में इलाज चल रहा था ।
Author: News Lemonchoose
Post Views: 200





























