बिहार :ट्रेन से शराब बरामद ,करवाई में जुटी पुलिस

बेहतर न्यूज अनुभव के लिए एप डाउनलोड करें

बक्सर /संवादाता

होली त्यौहार के नजदीक आने के साथ में तस्करों के द्वारा शराब एकत्रित करना शुरु कर दिया गया है उधर, पुलिस के द्वारा भी शराब तस्करी रोकने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में राजकीय रेल थाना पुलिस के द्वारा डीडीयू-पटना सवारी गाड़ी के साधारण बोगी में लावारिस हालत में रखी शराब की खेप बरामद की गई, जिसमें अंग्रेजी शराब की 10 बोतलें (प्रति 750 एमएल) बरामद की गई. 

जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रामाशीष प्रसाद ने बताया कि बरामद शराब पर दिल्ली में विक्रय हेतु लिखा गया है. ऐसे में यह प्रतीत हो रहा है कि, कोई शराब तस्कर इसे मुगलसराय तक किसी एक्सप्रेस ट्रेन से लेकर आया होगा जहां से वह जांच आदि से बचने के लिहाज से इसे पैसेंजर ट्रेन में लेकर जा रहा था. बरामद शराब एक पिट्ठू बैग में रखी हुई थी. बक्सर रेलवे स्टेशन पर जैसे ही ट्रेन पहुंची जांच शुरू की गई और इंजन के पास की साधारण बोगी में लावारिस हालत में रखी गई शराब की यह खेप बरामद कर ली गई. इस दौरान  कोई तस्कर नहीं पकड़ा जा सका है.पुलिस अज्ञात तस्कर के खिलाफ मामला दर्ज कर अग्रतर करवाई में जुट गई है ।

बिहार :ट्रेन से शराब बरामद ,करवाई में जुटी पुलिस