किशनगंज /संवादाता
किशनगंज नेहरू युवा केन्द्र पदाधिकारियों की एक बैठक आयोजित की गई ।बैठक में आगामी युवा कोर स्वयं सेवक की चयन प्रक्रिया को लेकर चर्चा हुई और जल्द से जल्द चयन प्रक्रिया का कार्य पूर्ण हो उसके लिए तिथि निर्धारित करने पर विचार विमर्श किया गया ।मालूम हो कि युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय ,भारत सरकार के निर्देशानुसार जिले के सातों प्रखंडों में स्वयंसेवकों की बहाली होनी है ।
जिला युवा कार्यक्रम पदाधिकारी ए.के .पासवान ने बताया कि सभी प्रखंड से दो दो स्वयंसेवकों की बहाली होगी साथ ही जिला केंद्र के लिए दो अतिरिक्त स्वयं सेवक बहाल किए जाएंगे ।श्री पासवान ने बताया कि 450 से अधिक युवाओं ने आवेदन दिया है ,सभी आवेदनों की छटनी हो चुकी है और जिला पदाधिकरी से जैसे ही तिथि की स्वीकृति प्राप्त हो जाती है उसके बाद चयन हेतु इंटरव्यू की सूचना सभी आवेदन कर्ताओं को दे दिया जाएगा ।
बैठक में मौजूद जिला चयन समिति सदस्य राजेश दुबे ने कहा कि चयन प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता बरती जाएगी ।श्री दुबे ने कहा कि देश एवं समाज हित में कार्य करने वाले युवा अधिक से अधिक शामिल हो एवं यूथ क्लब की स्थापना पर बल दिया जाएगा ।बैठक में पूर्व चयन समिति सदस्य सह जिला अध्यक्ष भाजपा सुशांत गोप भी मौजूद रहे।श्री गोप ने कहा कि जिले वाशियो के लिए काफी हर्ष की बात है कि केंद्र सरकार ने किशनगंज जिले में नेहरू युवा केंद्र का जोनल कार्यालय खोलने की स्वीकृति प्रदान की है ।उन्होंने कहा कि जोनल कार्यालय खुलने से जिले की युवा पीढ़ी को अत्यधिक फायदा होगा ।बैठक में मो शाहजहां सहित अन्य मौजूद रहे ।