रोहतास /संवादाता
रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र के दावथ थाना क्षेत्र के जमसोना गांव में शार्ट सर्किट से करंट लगने से एक 13 वर्षीय लड़की की झुलस कर मौत हो गई इस दौरान घर में भी आग लग गई ।
घटना के बारे में बताया जाता है कि जमसोना गांव के महादलित टोला में सूरज राम की पुत्री अंजलि दरवाजा बंद कर कमरे में सो रही थी इसी दौरान शार्ट- सर्किट हुआ तथा लोहे के दरवाजे में भी करंट आ गया लड़की जैसे ही दरवाजा खोलना चाही, करंट की चपेट में आकर खुद झुलस गई इस दौरान घर में आग भी लग गया जिससे झुलस कर मौके पर ही अंजली की मौत हो गई।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल लाया है।

Author: News Lemonchoose
Post Views: 260