बंगाल /डेस्क
पश्चिम बंगाल के खड़कपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी एवं उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी पर जमकर निशाना साधा और असोल परिवर्तन का उन्होंने एक बार फिर यहां नारा दिया । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए काकी ममता दीदी ने बंगाल के युवाओं का 10 साल छीना है ।पीएम ने शुक्रवार रात को वॉट्सएप और फेसबुक के बंद हो जाने के बाद हुई चर्चा का भी जिक्र किया और कहा कि कुछ देर के लिए वॉट्सएप बंद हुआ तो लोग अधीर हो गए की ये क्या हुआ लेकिन बंगाल में आज 50 -55 वर्षों से विकास अवरूद्ध है ।
पीएम ने कहा बंगाल को आजाद करवाने के लिए बीजेपी के 130 से अधिक कार्यकर्ता शहीद हुए है ।पीएम ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री दिलीप घोष के कार्यों की सराहना की और कहा में असोल परिवर्तन का विश्वास दिलवाने आया हूं ।
पीएम ने कहा आज दीदी, दस ‘ओन्गीकार’ की बात कर रही हैं।अरे दीदी, बंगाल के लोगों ने आपको दस साल सेवा का अवसर दिया था।लेकिन आपने उन्हें लूट-मार से भरे दस साल दिए।आपने उन्हें 10 साल का भ्रष्टाचार दिया।आपने उन्हें 10 साल का कुशासन दिया।
आज दीदी से पश्चिम बंगाल के लोग 10 साल का हिसाब मांग रहे हैं।लेकिन दीदी उन पर अत्याचार कर रही है। अम्फान चक्रवात का हिसाब मांगो, तो दीदी गुस्सा!राशन के चावल की चोरी का जवाब मांगो, तो जेल में डाल दिया जाता है ।शहरों में रेहड़ी-ठेला चलाने वाला गरीब पूछ रहा है कि उनको पीएम स्वनिधि के तहत आर्थिक मदद सही से क्यों नहीं मिली?आज बंगाल की बहनें पूछ रही हैं कि हर घर जल पहुंचाने के लिए टीएमसी सरकार को जो पैसा दिया था, वो पैसा तिजोरी में रखकर क्यों बैठ गईं?
पीएम ने कहा आज बंगाल का गरीब पूछ रहा है कि उसको आयुष्मान भारत के तहत मुफ्त इलाज की सुविधा का लाभ क्यों नहीं मिला?आज बंगाल का किसान पूछ रहा है उसको किसान सम्मान निधि के हजारों रुपए क्यों नहीं मिले?
पीएम ने कहा केंद्र सरकार की तरफ से बीते वर्षों में बंगाल के लिए 33 लाख पक्के घर स्वीकृत किए गए हैं।इनमें से लाखों घर अब भी पूरे नहीं हो पाए हैं।दीदी को लगता है कि इन सब योजनाओं का फायदा लोगों को होगा तो वो मोदी को आशीर्वाद देंगे।
पीएम ने कहा कि अरे दीदी, आपको मोदी को क्रेडिट नहीं देना था, तो मत दीजिए।लेकिन, आपने गरीब के पेट पर लात क्यों मारी?आपने रेहड़ी-पटरी वालों के पेट पर लात क्यों मारी?पीएम ने कहा सुबर्णरेखा नदी और कंसवती नदी में अवैध खनन के तार कहां से जुड़े हैं ये यहां का बच्चा-बच्चा जानता है।बंगाल में बीजेपी सरकार आने के बाद, इन सभी पर सख्त कार्रवाई होगी, कानून का राज स्थापित किया जाएगा।
पीएम ने कहा मैं बंगाल के लोगों को आश्वस्त करता हूं, कि अब दीदी को लोकतंत्र को कुचलने नहीं दिया जाएगा।पुलिस और प्रशासन को भी याद रखना चाहिए कि संविधान और लोकतंत्र की मर्यादाओं से बड़ा कुछ नहीं होता है। ये चुनाव सिर्फ विधायक, सिर्फ मंत्री, सिर्फ मुख्यमंत्री को बदलने का ही नहीं है, सिर्फ पॉरिबोर्तोन का नहीं है, बल्कि शोनार बांग्ला के निर्माण का संकल्प है।हर बूथ पर भारी संख्या में भाजपा के लिए मतदान हो, ये संकल्प लेकर हमें यहां से निकलना है।इस बार ज़ोर से छाप, कमल छाप।





























