पटना /संवादाता
विधानसभा में आज भी विपक्ष द्वारा जम कर विरोध प्रदर्शन किया गया ।मालूम हो कि विपक्ष ने बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस विधेयक 2021 का जमकर विरोध किया। इसे लेकर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया और नारेबाजी करते हुए सदन की कार्यवाही को चलने नहीं दिया। इसके अलावा विरोधी सदस्यों ने बिल की कॉपी तक सदन में फाड़ दी।
बढ़ते हंगामे के बाद अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही को मंगलवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।
आज सदन में कौशल प्रशिक्षण प्रोग्राम के नाम पर एजेंसी की ओर से अधिक पैसा वसूली का मामला उठा। इसके बाद सदन को आश्वस्त करते हुए विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने सदन में घोषणा की कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत कौशल प्रशिक्षण में प्रशिक्षण एजेंसी की ओर से अधिक पैसा लेने की जांच विधानसभा की कमेटी करेगी।
गौरतलब हो कि इस बाबत श्रम मंत्री जीवेश कुमार ने भी एजेंसी की ओर से अधिक पैसा लेने की बात मानी है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महत्वाकांक्षी प्रोग्राम के तहत 7 निश्चय कार्यक्रम में से एक युवा कौशल कार्यक्रम का संचालन किया जाता है। 2016 से चलाए जा रहे कुशल युवा कार्यक्रम के तहत प्रदेश के सभी जिले में कुशल युवा प्रशिक्षण कार्यक्रम कौशल विकास केंद्र पर आयोजित की जाती है।






























