देश : कोरोना के करीब 40 हजार नए मरीज मिले,154 की हुई मौत

SHARE:

देश/डेस्क

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं । मालूम हो कि बीते 24 घंटों में 39,726 नए मरीज मिले है ।वहीं 39,726 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,15,14,331 पहुंच चुकी है ।

जबकि 154 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,59,370 हो गई है। बता दें कि देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,71,282 है और ठीक हुए मामलों की कुल संख्या 1,10,83,679 है।

मालूम हो कि देश में कुल 3,93,39,817 लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाई गई है। आईसीएमआर द्वारा बताया गया कि 
देश में कल तक कोरोना वायरस के लिए कुल 23,13,70,546 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 10,57,383 सैंपल कल टेस्ट किए गए हैं ।

सबसे ज्यादा पड़ गई