बिहार :अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल किसान की इलाज के दौरान मौत

SHARE:

बिहार /बेगूसराय

बेगूसराय में अज्ञात वाहन की चपेट में आकर घायल किसान की इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया । घटना खोदाबन्दपुर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर चौक के निकट स्थित एसएच 55 की है।मृतक की पहचान पश्चिमी टारा बरियारपुर वार्ड संख्या 6 निवासी अनूप साह का पुत्र महेंद्र प्रसाद साह के रूप में की गई है।

परिजनों ने बताया कि सोमवार की शाम वह अपने साइकिल से घर आ रहे थे उसी दौरान मिर्जापुर चौक के निकट एस एच 55 पर अज्ञात वाहन ने ठोकर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया । आनन फानन लोगों ने घायल को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया जहां आधे घंटे के अंदर घायल की मौत हो गई । घटना की सूचना मिलते ही खोदावंदपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज मामले की जांच में जुट गई है।

सबसे ज्यादा पड़ गई