किशनगंज :फाराबाड़ी ने हवाकोल की टीम को 59 रनों से हराया, फाइनल में बनाई जगह

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढ़ागाछ प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत चिल्हनिया पंचायत के ग्रीन पार्क स्टेडियम कुंवाडी़ क्रिकेट ग्राउंड में टूर्नामेंट का दूसरा सेमी फाइनल मैच हवाकोल एवं फाराबाड़ी टीम के बीच खेला गया। वही हवाकोल की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया, पहले बल्लेबाजी करने का न्योता फाराबाड़ी टीम को दिया। फाराबाड़ी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 . 4 ओवर में सभी विकेट खोकर 185 रन पर ढेर हो गई! वही लक्ष्य का पीछा करने उतरी हवाकोल की टीम ने 13 ओवर खेल कर 126 रन पर ऑल आउट हो गई।






इस तरह से सेमीफाइनल मुकाबले में फाराबाड़ी की टीम ने 59 रनों से हवाकोल टीम को हराया। वहीं इस मैच के मैन ऑफ द मैच टीपू कुमार को दिया गया उन्होंने हरफनमौला खेल दिखाते हुए 27 रन एवं 4 विकेट उन्होंने अपने टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर जिताया और फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई।इस टूर्नामेंट में स्कोरर की भूमिका में पंकज कुमार मंडल एवं कृष्ण कुमार वही कमेंट्री की जिम्मेदारी शिक्षक जकी अनवर एवं नरेश मंडल व अंपायरिंग की भूमिका में पंकज मंडल एवं पंकज पांडिया ने अपनी भूमिका बखूबी निभाई। वही कमेटी संचालक अनीज कुमार सिंह, राजेश मंडल, रोहित सिंह मौजूद रहे।






सबसे ज्यादा पड़ गई