किशनगंज : अणुव्रत नियम के पालन से विश्व का होगा कल्याण -डॉ दफ्तरी

SHARE:

किशनगंज /संवादाता

अणुव्रत आंदोलन के 72 वर्ष पूर्ण होने और 73 वें वर्ष में प्रवेश करने पर किशनगंज अणुव्रत समिति द्वारा “मीडिया के साथ अणुव्रत संवाद” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।यह कार्यक्रम देशभर में अणुव्रत समितियों द्वारा किया जा रहा है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अणुव्रत आंदोलन का प्रचार प्रसार कर समाज,राष्ट्र और विश्व का कल्याण है।जिले में अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में दिगम्बर समाज के त्रिलोक चंद जैन को आमंत्रित किया गया था।

कार्यक्रम के दौरान नेपाल बिहार तेरापंथ सभाध्यक्ष डॉ राजकरण दफ्तरी,स्थानीय सभाध्यक्ष विमल दफ्तरी,नेपाल बिहार महामंत्री चैनरुप दुगड़,नवमनोनित अणुव्रत समिति अध्यक्ष अमित दफ्तरी,पूर्व अध्यक्षा संतोष दुगड़,विशिष्ठ वक्ता फूल देवी कोठारी,महिलमण्डल अध्यक्षा सुश्री सायर कोठारी सहित अनेक वक्ताओं ने अणुव्रत आंदोलन के इतिहास, इसकी प्रगति और समाज,राष्ट्र के कल्याण के लिए अणुव्रत के नियमो का पालन करने का महत्व बताया।






मुख्य वक्ता तिलोकचंद जैन ने कहा कि विद्यालयों के पाठ्यक्रम में अणुव्रत शामिल करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अणुबम को सब जानते है अगर अणुव्रत को सभी जान जाएंगे तो दुनिया मे अणुबम की आवश्यकता ही नही पड़ेगी।वहीं डॉ राजकरण दफ्तरी ने बताया कि वर्तमान आचार्य महाश्रमणजी द्वारा 50 हजार किलोमीटर की अहिंसा यात्रा की जा चुकी है।इस अहिंसा यात्रा में आचार्य श्री महाश्रमणजी सद्भावना, नैतिकता, नशामुक्ति के लिए लोगों को प्रेरित कर रहे हैं।लाखों लोगों ने संकल्प भी लिया है।यह अहिंसा यात्रा भी अणुव्रत के नियमो पर आधारित है।
कार्यक्रम में तेयुप अध्यक्ष अनिल लूणिया, अणुव्रत के नवमनोनित सचिव संजय बैद,प्रसन्न भंसाली, अजय सिंह बैद,फुसराज लूणिया,मनोज कोठारी,प्रभा बैद सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।






सबसे ज्यादा पड़ गई