किशनगंज :सुनील स्पोर्ट्स क्लब खर्रा ने 65 रन से बीसीसी क्रिकेट क्लब बेनुगढ को हराया

SHARE:

किशनगंज /विजय कुमार साह

टेढागाछ प्रखंड क्षेत्र के डाकपोखर पंचायत स्थित खर्रा टाइगर्स क्रिकेट क्लब के द्वारा ट्वेंटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है। जिसका मंगलवार को चौथा लीग मैच बीसीसी बेनुगढ एवं सुनील स्पोर्ट्स क्लब खर्रा के बीच खेला गया पहले टॉस सुनील स्पोर्ट्स क्लब खर्रा की टीम ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया ।






पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 14 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 151 रन बनाया वहीं लक्ष्य का पीछा करने उत्तरी बीसीसी क्लब बेनुगढ की टीम ने 86 रन में ढेर हो गई इस तरह से सुनील स्पोर्ट्स क्लब खर्रा की टीम ने जीत हासिल की वहीं मैन ऑफ द मैच मनीष कुमार को दिया गया उन्होंने बल्लेबाजी करते हुए 20 रन एवं गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट लिया हरफनमौला खेल के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।






सबसे ज्यादा पड़ गई