नक्सलबाड़ी :तृणमूल शिक्षक संगठन के राज्य अध्यक्ष अशोक रूद्र का किया गया भव्य स्वागत

SHARE:

खोरीबाड़ी /चंदन मंडल

पश्चिम बंगाल तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन के राज्य अध्यक्ष अशोक रूद्र समेत अन्य वरीय कार्यकारियों शुक्रवार को बागडोगरा एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान सिलीगुड़ी शिक्षा जिला के समस्त प्राथमिक शिक्षकों द्वारा फूलों का गुलदस्ता देकर उनका भव्य स्वागत किया गया.






इस मौके पर खोरीबाड़ी के सचिव अंबुज कुमार राय, अध्यक्ष अकबर अली , सनद सरकार, नक्सलबाड़ी अध्यक्ष विराज सरकार समेत सभी सर्किल के अध्यक्ष उपस्थित थे . मिली जानकारी के अनुसार कल शनिवार को तृणमूल प्राथमिक शिक्षक संगठन के राज्य अध्यक्ष अशोक रूद्र मिरिक में जीटीए के शिक्षकों को लेकर एक सभा का आयोजन करेंगे .जहां वह जीटीए क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों की समस्या सुनेंगें.






सबसे ज्यादा पड़ गई