खोरीबाड़ी /चंदन मंडल
आर्थिक समस्या से जूझ रहे एक जरूरतमंद परिवार की बागडोगरा निवासी व समाजसेवी आकाश लामा ने सहयोग राशी प्रदान किया .समाजसेवी आकाश लामा ने बताया कि फांसीदेवा प्रखंड के घोषपाड़ा निवासी 22वर्षीय युवक की सड़क दुर्घटना में घायल हो गया है. उसे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया .
उक्त परिवार की दयनीय स्थिति बेहद खराब है .इसलिए उक्त जरूरतमंद परिवार को मेरे तरफ से छोटी सी मदद करने हेतु उनके घर पहुंच कर सहयोग राशी देकर छोटी सी मदद किया और हर संभव सहायता करने का आश्वासन दिया . इस दिन आकाश लामा के अलावे , भाजपा फांसीदेवा मंडल अध्यक्ष अनिल घोष, सचिव दिलीप सरकार, परिमल घोष समेत अन्य उपस्थित थे.




























