देश /डेस्क
फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौत ने टि्वटर पर कार्रवाई करने की मांग की है । अपने बेबाक अंदाज के लिए जानी जाने वाली अभिनेत्री कंगना रनौत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ।मालूम हो कि दिल्ली में जारी किसान आंदोलन के शुरू होने के दिन से ही इसका विरोध कर रही हैं और इसे देश के खिलाफ एक साजिश बताती रही हैं ।
किसान आंदोलन का विरोध करने पर कंगना रनौत को विरोध का सामना भी करना पड़ा है और उनके ऊपर कई स्थानों पर मुकदमा भी किसान आंदोलन के समर्थकों द्वारा करवाया गया है । मालूम हो कि दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दिन हुई लाल किले पर तिरंगे के अपमान एवं हिंसा के बाद सरकार द्वारा ट्विटर पर करवाई करने कि बात सामने आने के बाद उन्होने सरकार का समर्थन करते हुए ट्वीटर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है ।
सुश्री रनौत ने ट्वीटर पर लिखे अपने एक संदेश में कहा की प्रधानमंत्री जी जो गलती पृथ्वी राज चौहान ने की थी वो गलती आप मत दोहराना ,ट्विटर कितना भी माफी मांगे बिल्कुल माफ मत करना साथ ही उन्होने कहा कि ट्विटर ने भारत में गृह युद्ध के लिए षड्यंत्र रचा है
गौरतलब हो कि आज लोकसभा में केंद्रीय मंत्री श्री रवि शंकर प्रसाद ने भी ट्विटर एवं अन्य कंपनियों को सख्त संदेश देते हुए भारत के कानून का पालन नहीं करने पर करवाई की बात कही है ।