देश :केंद्र सरकार के सख्त रुख अख्तियार करने के बाद ट्विटर ने हटाया 500 एकाउंट,विवादित हैशटैग भी हटाए गए

SHARE:

देश/डेस्क

भारत सरकार के सख्त रुख अपनाने के बाद ट्विटर ने करीब 500 एकाउंट को हटा दिया है साथ हो विवादित हैशटैग को भी हटाया गया है । मालूम हो कि सरकार के दबाव में ट्विटर ने इससे पहले वैसे अकाउंट जिनके द्वारा आपत्तिजनक कंटेंट साझा किए गए थे उन्हें सिर्फ केवल भारत में ही बंद किया था। जिसके बाद आईटी मंत्रालय ने ट्विटर के बजाय स्वदेशी भारतीय एप कू के जरिए ट्विटर के ब्लॉग पोस्ट अपडेट को “असामान्य” करार दिया है। जानकारी के मुताबिक भारत सरकार अपने रुख पर बहुत स्पष्ट है कि नफरत वाली सामग्री को अनुमति नहीं दी जानी चाहिए।







ट्विटर ने ब्लॉगपोस्ट में कहा कि नुकसानदेह सामग्री कम नजर आए इसके लिए उसने कदम उठाए हैं जिनमें ऐसे हैशटैग को ट्रेंड करने से रोकना एवं खोजने के दौरान इन्हें देखने की अनुशंसा नहीं करना शामिल है। गौरतलब हो कि किसान आंदोलन शुरू होने के बाद से ही ऐसे कई विवादास्पद कंटेंट सामने आए थे जो कि आपसी वैमनस्य को बढ़ावा देने वाले थे ।जिसके बाद लोगों ने सरकार से करवाई की मांग की थी जिसके बाद सरकार ने इसपर संज्ञान लिया है और ट्विटर पर शिकंजा कसा जा रहा है ।केंद्र सरकार के इस फैसले का देश की राष्ट्रवादी जनता ने भरपूर स्वागत किया है ।






सबसे ज्यादा पड़ गई